Free Fire MAX खेलने वाले प्लेयर्स के लिए शॉटगन फाइट में अच्छा खेल दिखाना एक चैलेंज होता है। अगर आप शॉटगन फाइट के दौरान सही तकनीक का इस्तेमाल नहीं करेंगे तो मैच से बाहर भी हो सकते हैं। हम अपने इस आर्टिकल में आपको कुछ खास टिप्स बताने जा रहे हैं, जो आपको शॉटगन फाइट के दौरान मैच जीतने में मदद करेगी। Also Read - Free Fire MAX में Dragon Rider Animation समेत कई रिवॉर्ड पाने का शानदार मौका, बस करना होगा यह काम
गन को हमेशा रीलोड करते रहें
Free Fire MAX अगर आप किसी विरोधी के साथ फाइट में व्यस्त हैं तो हमेशा ध्यान रखें कि आपके पास शॉटगन को रीलोड करने का टाइम जरूर हो। अगर आप शॉटगन को हमेशा रीलोड करके नहीं रखेंगे तो बैटल के दौरान दुश्मन आपके सामने आ जाए और उसी वक्त आपकी शॉटगन की मैग्जिन खत्म हो जाए, तो दुश्मन आपको मार सकता है। इस वजह से हमेशा शॉर्ट-रेंज फाइट के दौरान अपने शॉटगन को रीलोड करने का वक्त बचाकर रखें। Also Read - Free Fire MAX में आज मिलेंगे सबसे बढ़िया इनाम, इस तरह करना होगा क्लेम
दुश्मन एकदम करीब हो तो..?
अगर किसी क्लोज-रेंज फाइट में दुश्मन आपके बिल्कुल करीब आ जाए तो आप अपनी शॉटगन से निशाना मत लगाए। आप का निशाना जहां पर लग रहा है, बस शॉट फायर कर दें। अगर आप निशाना लगाने पर ध्यान देंगे तो आपका टाइम वेस्ट होगा और तब तक में आपको दुश्मन मार सकता है। ऐसे में आप बिना कुछ सोचे-समझे बस शॉटगन से फायर कर दें। Also Read - Garena Free Fire MAX Redeem Codes 14 June 2022: आज फ्री में पाएं लीजेंड्री आइटम्स और Loot Crates, जानें कैसे करें क्लेम
कूदे और फायर करें
अगर आप Close Range Fight में मौजूद हैं, तो दुश्मन आपके करीब होता है और लगातार फायर करने की फिराक में रहता है। ऐसे में आपको ध्यान रखना है कि आप हमेशा दुश्मन की गोली से बचने के लिए जंप करते हुए फायर करते जाएं। इससे आप दुश्मन की गोली से ज्यादा से ज्यादा बचा पाएंगे।
बढ़िया कैरेक्टर का यूज करें
क्लोज रेंज फाइट में आपको किसी ऐसे कैरक्टर का इस्तेमाल करना चाहिए जिनके पास क्लोज-रेंज में दुश्मनों का ज्यादा से ज्यादा डैमेज कर सकता है। अगर आप ऐसा करेंगे तो वो कैरेक्टर आपको बचाने और दुश्मनों को मारने में पूरी मदद करेगा। Kelly कैरेक्टर की एबिलिटी Dash और Jota की एबिलिटी Sustained Raids इस काम में आपकी मदद कर सकती है।
सर पर निशाना लगाने की कोशिश करें
गेमिंग के दौरान यूजर्स को अपने दुश्मनों के सर पर ऐम करके शॉट मारना चाहिए। हालांकि क्लोज-रेंज फाइट में इतना टाइम नहीं होता है कि आप सर पर निशाना लगाकर सटीक शॉट फायर कर सके। लेकिन फिर भी गेमर्स को कोशिश करते रहनी चाहिए कि वो ज्यादा से ज्यादा शॉट दुश्मनों के सर पर ही लगा सके।