Free Fire OB32 Update लाइव हो चुका है। इल्यूमिनेट फ्री फायर और फ्री फायर मैक्स दोनों के लिए नया पैच अपडेट रिलीज हो चुका है। इल्यूमिनेट के रिलीज के साथ प्लेयर्स को बहुत सारे नए आइटम्स और बदलावों के साथ गेम खेलने का मौका मिलेगा। यूजर्स अब एक ब्रांड न्यू वेपन Charge Buster का यूज कर पाएंगे। Also Read - Battlegrounds Mobile India (BGMI) Vs Apex Legends Mobile: मोड्स से लेकर फीचर तक, दोनों में हैं कई समानताएं
वहीं क्राफ्टलैंड में भी नया मैचमेकिंग फंक्शन होगा। इसके अलावा भी काफी सारे नए फीचर्स और बदलाव Free Fire में आएं हैं। आइए हम आपको इसकी पूरी लिस्ट बताते हैं। हमने पिछले आर्टिकल्स में बताया है कि आप कैसे एंड्रॉयड या एप्पल डिवाइस में नए अपडेट को डाउनलोड कर सकते हैं। Also Read - 10 साल बाद भी जारी Subway Surfers का जलवा! Free Fire को पछाड़ बन गया टॉप मोबाइल गेम
Character
Skyler: इस कैरेक्टर में बेहतर सटीकता के लिए स्किल बटन में Hold-to-aim फंक्शन को एड किया गया है। Also Read - Free Fire MAX Redeem codes released in 2022: फ्री फायर के इस साल रिलीज हुए ये कोड्स फ्री में दिलाएंगे diamonds, crates और vouchers
Olivia: टीममेट्स को रिव्यू करने के लिए एक्सट्रा एचपी को बढ़ाया गया है।
Xayne: स्किल एक्टिव टाइम लंबी हुई, बढ़ी हुई ग्लू वॉल क्षति में वृद्धि, कोल्डाउन को कम किया गया है। इससे यह कैरेक्टर मुश्किल परिस्थितियों में पहले के मुकाबले ज्यादा देर तक टिक पाएगा।
Maxim: मेड किट्स का यूज करने में लगने वाले समय में कमी।
Clash Squad
New map: Clash Squad और Clash Squad ranked modes में अब Alpine map को अब उपलब्ध करा दिया गया है।
New areas: Bermuda map में New areas, Hangar और Nurek Dam को एड किया गया है।
Map balance adjustments: बरमूडा मैप के Katulistiwa, Mars Electric, और Mill में एडजस्टमेंट किया गया है।
Bonus airdrop: क्लासिक क्लैश स्क्वाड मोड के हर राउंड में एयरड्रॉप मैप पर लैंड होगा।
Battle Royale
Dam area rework: Bermuda Remastered से Nurek Dam वाले एरिया को बरमूडा मैप में जोड़ा गया है।
Safe zone: क्लासिक बैटल रॉयल मोड में प्रत्येक मैच की पेस को बढ़ाने के लिए पहले कुछ safe zone shrinks के टाइम और स्पीड को मोडिफाई किया गया है।
Optimisations: इस पैच के आने के बाद दोबारा से जिंदा होने वाले प्लेयर्स लेवल 1 आर्मर और पिस्टल के साथ अपनी धमाकेदार वापसी कर सकते हैं।
Weapon and Equipment
New weapon: चार्ज बस्टर
Weapon adjustments: Free Fire OB32 Update के बाद बहुत सारे हथियार में एडजस्टमेंट किया गया है और उनमें M1014, SPAS12, M1887, MAG-7, UMP, MP5, MP40, P90, Thompson, MAC10, Mini Uzi, Vector, M500, SCAR, AUG, Kingfisher, और Flashbang शामिल हैं।
New explosive protections: विस्फोटको से बचने की सुविधा
Training Grounds
Training Grounds: ट्रेनिंग ग्राउंड्स में दुश्मन के आकार के नए टारगेट्स को जोड़ा गया है।
Gameplay
Weapon Tags: प्लेयर्स की सुविधा के लिए उनके बैकपेक में वेपन टैग्स डिस्प्ले होगा।
Craftland
Matchmaking function: नया मैचमेकिंग फंक्शन क्राफ्टलैंड में उपलब्ध होगा। हॉट लिस्ट से एक रैंडम मैप मैच के लिए जारी किया जाएगा।