Free Fire Pro League 2021 Winter का लीग स्टेज खत्म हो गया है। लीग स्टेज पूरा होने के बाद टॉप-12 टीमें अगले स्टेज यानी ग्रांड फिनाले में पहुंच गई हैं। 30 जनवरी 2022 को आयोजित होने वाले चैम्पियनशिप में ये टीमें आपस में भिड़ेंगी। इस टूर्नामेंट के मैच को और रोचक बनाने के लिए गेम डेवलपर ने FFPL Dream Team इवेंट शुरू किया है, जहां प्लेयर्स अपना पसंदीदा स्कवॉड बनाकर हर मैच वाले दिन आकर्षक रिवॉर्ड जीत सकेंगे। Also Read - Battlegrounds Mobile India (BGMI) Vs Apex Legends Mobile: मोड्स से लेकर फीचर तक, दोनों में हैं कई समानताएं
Free Fire Pro League Redeem Codes:
प्लेयर्स को कई तरह के बंडल और स्किन रिवॉर्ड के तौर पर मिलेंगे। डेवलपर ने भारतीय सर्वर के लिए कुछ रिडीम कोड भी जारी किए हैं, जिसे प्लेयर्स इस्तेमाल करके रिवॉर्ड जीत सकेंगे। आइए, जानते हैं Free Fire Pro League 2021 के रिडीम कोड्स के बारे में। Also Read - 10 साल बाद भी जारी Subway Surfers का जलवा! Free Fire को पछाड़ बन गया टॉप मोबाइल गेम
FFPLOJEUFHSI – Triple Captain Also Read - Free Fire MAX Redeem codes released in 2022: फ्री फायर के इस साल रिलीज हुए ये कोड्स फ्री में दिलाएंगे diamonds, crates और vouchers
FFPLWIEDUSNH – Bonus 10 Points
FFPLWERNSHLT – Triple Captain
FFPLIWUWUNSH – Bonus 10 Points
FFPLWHSYDQQM – Triple Captain
FFPLIWUWUNSH – Bonus 10 Points
FFPLPQLAMXNS – Triple Captain
ये सभी रिडीम कोड सीमित समय के लिए ही एक्टिव हैं। ऐसे में गेमर्स जल्द ही इसे रिडीम करके रिवॉर्ड जीत सकेंगे।
FFPL कोड कैसे करें रिडीम?
- FFPL रिडीम कोड को फ्री फायर रिडीम्पशन साइट (Free Fire Redemption Site) के जरिए रिडीम नहीं किया जा सकता है। इसके लिए यूजर को Esports सेक्शन में जाकर फ्री फायर में लॉग-इन करना होगा।
- इसके लिए यूजर को Free Fire Pro League ड्रीम टीम टैब पर टैप करना होगा।
- फिर पावर बटन पर प्रेश करना होगा। पावर बटन प्रेश करने के बाद एक डायलॉग बॉक्स ओपन होगा, जिसमें दिए गए रिडीम कोड को टाइप करना होगा।
- इसके बाद कंफर्म करके कोड रिडीम हो जाएगा।
- कोड रिडीम होने के तुरंत बाद प्लेयर्स को पावर-अप अकाउंट में क्रेडिट हो जाएंगे, जिसे प्लेयर फाइनल मैच के दिन इस्तेमाल कर सकेंगे।