Garena Free Fire MAX Redeem Code 2 June 2022: बैटल रॉयल गेम Free Fire और Free Fire MAX के लिए गेम डेवलपर Garena समय-समय पर नए इवेंट जारी करता है। गेम खेलने वाले प्लेयर्स यानी गेमर्स इन इवेंट में भाग लेकर कई तरह के एक्सक्लूसिव रिवॉर्ड फ्री में जीत सकते हैं। हालांकि, कई गेमर्स किसी कारणवश इन इवेंट में भाग नहीं ले पाते हैं या फिर रिवॉर्ड जीतने से चूक जाते हैं। Also Read - Garena Free Fire MAX Redeem Code 8 June 2022: आज फ्री में क्लेम करें कॉस्ट्यूम्स और Emotes
उन गेमर्स को ध्यान में रखते हुए गेम में मौजूद कॉस्मैटिक आइटम्स के लिए रिडीम कोड जारी किए जाते हैं। Free Fire MAX के ये रिडीम कोड रीजन स्पेसिफिक और सीमित समय के लिए वैलिड होते हैं। गेमर्स इन रिडीम कोड का इस्तेमाल करके गेम में मौजूद कॉस्मैटिक आइटम प्राप्त कर सकते हैं। Also Read - Free Fire MAX OB34 Update के बाद ये हैं Bermuda मैप की बेस्ट लोकेशन, दिलाएंगी जीत
प्लेयर्स Free Fire MAX के इन कॉस्मैटिक आइटम का इस्तेमाल गेम के दौरान कर सकेंगे। इन आटम्स के जरिए प्लेयर्स मैच जीतने के साथ-साथ अपनी इन-गेम रैंकिंग को भी बढ़ा सकेंगे। Also Read - Free Fire MAX में इस तरह पा सकते हैं Rampage Bundles, बहुत आसान है तरीका
Garena Free Fire MAX Redeem Code 2 June 2022:
फ्री फायर मैक्स के लेटेस्ट रिडीम कोड के जरिए प्लेयर्स कई फ्री रिवॉर्ड प्राप्त कर सकते हैं। बता दें कि भारत में फ्री फायर बैन होने के बाद गेमर्स गरेना के बैटल रॉयल गेम Free Fire MAX खेल रहे हैं। गेमर्स इन रिडीम कोड के जरिए इस गेम में आइटम्स पा सकेंगे। हालांकि, ये रिडीम कोड लिमिटेड यूज और सर्वर रिस्ट्रिक्टेड होते हैं। ऐसे में ‘कोड एक्सपायर्ड’ या ‘गलत कोड’ का मैसेज यूजर्स को मिल सकता है।
यह कोड दिलाएगा कैरेक्टर
- PCNF5CQBAJLK
इन कोड्स से मिलेंगे Emotes
- FF9MJ31CXKRG
- FFCO8BS5JW2D
- FFAC2YXE6RF2
- FFICJGW9NKYT
How to redeem codes and claim rewards
– सबसे पहले Free Fire Redeem Code वेबसाइट (http://reward.ff.garena.com/) पर जाएं।
– इसके बाद अपने Free Fire अकाउंट में लॉग-इन करें।
– अकाउंट में लॉग-इन करते ही ये आपको कोड को रिडीम करने का विकल्प देगा।
– भारतीय यूजर्स के लिए यह ऑटोमैटिक भारतीय रीजन सेट कर देगा।
– रिडीम कोड डालने के साथ ही आपको सक्सेस का मैसेज आएगा
नोट- फ्री फायर गेम भारत में बैन है। साथ ही, गेम के लिए जारी होने वाले रिडीम कोड रीजन स्पेसिफिक होते हैं। साथ ही, ये केवल कुछ देर के लिए ही वैलिड होते हैं क्योंकि एक रिडीम कोड के इस्तेमाल करने की एक लिमिट होती है।