Garena Free Fire MAX Redeem Code 27 May 2022: फ्री फायर और फ्री फायर मैक्स बैटल रॉयल गेम के लिए गेम डेवलपर Garena खास मौके पर इन-गेम इवेंट आयोजित करता है। फ्री फायर गेमर्स इन गेमिंग इवेंट्स में पार्टिशिपेट करके कई तरह के इन-गेम कॉस्मैटिक आइटम्स फ्री में प्राप्त कर सकते हैं। Also Read - Garena Free Fire Redeem Codes for 16 August 2022: फ्री फायर मैक्स के नए रिडीम कोड्स में फ्री मिलेंगे कई आइटम, इस तरह करें क्लेम
हालांकि, ये इन-गेम आइटम लिमिटेड होते हैं और सभी गेमर्स को नहीं मिल पाते हैं। ऐसे में फ्री फायर खेलने वाले गेमर्स किसी कारण से इन-गेम इवेंट्स में भाग नहीं ले पाते हैं या ये आइटम नहीं जीत पाते हैं, वो कंपनी द्वारा जारी किए गए रिडीम कोड का इस्तेमाल करके इन आइटम्स को प्राप्त कर सकेंगे। Also Read - Free Fire MAX में OB36 Update से पहले तक, मैच जीतने के लिए बरमूडा मैप के 3 सबसे अच्छे लोकेशन्स
गेमर्स रिडीम कोड या फिर इन-गेम इवेंट द्वारा प्राप्त किए गए Free Fire MAX के इन कॉस्मैटिक आइटम का इस्तेमाल गेम खेलने के दौरान कर सकेंगे। इन आटम्स के जरिए प्लेयर्स मैच जीतने के साथ-साथ इन-गेम रैंकिंग को भी बढ़ा सकेंगे। Also Read - Free Fire MAX के अपकमिंग डायमंड रॉयल्स के पूरी लीक डिटेल, जानें रिवॉर्ड्स पाने के सभी स्टेप्स
Garena Free Fire MAX Redeem Code 27 May 2022:
Free Fire MAX के लेटेस्ट रिडीम कोड के जरिए प्लेयर्स को इन-गेम आइटम के तौर पर आज कैरेक्टर और ग्लू वॉल मिल सकता है। हालांकि, ये रिडीम कोड लिमिटेड यूज और सर्वर रिस्ट्रिक्टेड होते हैं। ऐसे में ‘कोड एक्सपायर्ड’ या ‘गलत कोड’ का मैसेज यूजर्स को मिल सकता है।
भारत में फ्री फायर बैन है लेकिन गेमर्स गरेना के बैटल रॉयल गेम Free Fire MAX खेल सकते हैं। इन रिडीम कोड के जरिए मिलने वाले आइटम को गेमर्स अपनी इन्वेंटरी में प्राप्त कर सकेंगे।
Gun skins
- FFICJGW9NKYT
- WLSGJXS5KFYR
- YXY3EGTLHGJX
- B6IYCTNH4PV3
- W0JJAFV3TU5E
- X99TK56XDJ4X
- FU9CGS4Q9P4E
- FF10HXQBBH2J
Costumes
- X99TK56XDJ4X
- 8F3QZKNTLWBZ
- B3G7A22TWDR7X
- WEYVGQC3CT8Q
- 3IBBMSL7AK8G
- 4ST1ZTBE2RP9
- FF7MUY4ME6SC
- SARG886AV5GR
- J3ZKQ57Z2P2P
- GCNVA2PDRGRZ
How to redeem codes and claim rewards
– सबसे पहले Free Fire Redeem Code वेबसाइट (http://reward.ff.garena.com/) पर जाएं।
– इसके बाद अपने Free Fire अकाउंट में लॉग-इन करें।
– अकाउंट में लॉग-इन करते ही ये आपको कोड को रिडीम करने का विकल्प देगा।
– भारतीय यूजर्स के लिए यह ऑटोमैटिक भारतीय रीजन सेट कर देगा।
– रिडीम कोड डालने के साथ ही आपको सक्सेस का मैसेज आएगा
नोट- फ्री फायर गेम भारत में बैन है। साथ ही, गेम के लिए जारी होने वाले रिडीम कोड रीजन स्पेसिफिक होते हैं। साथ ही, ये केवल कुछ देर के लिए ही वैलिड होते हैं क्योंकि एक रिडीम कोड के इस्तेमाल करने की लिमिट सेट होती है। इसलिए कई प्लेयर को ‘Failed to redeem’ का Error मैसेज मिलता है।