Garena Free Fire MAX Redeem Code 7 June 2022: गरेना के बैटल रॉयल गेम Free Fire और Free Fire MAX बैटल के लिए गेम डेवलपर समय-समय पर नए इवेंट जारी करते हैं। फ्री फायर गेमर्स इन इवेंट में भाग लेकर कई तरह के एक्सक्लूसिव रिवॉर्ड जीत सकते हैं। कई प्लेयर्स किसी कारणवश इन इवेंट में भाग नहीं ले पाते हैं या फिर रिवॉर्ड जीतने से चूक जाते हैं। Also Read - Free Fire MAX में इस हफ्ते होने वाले सभी इवेंट्स की टाइमलाइन, 13 जून से ऐसे मुफ्त पा सकेंगे Weapon Royale Vouchers
गेम डेवलपर्स इवेंट में भाग न ले पाने वाले गेमर्स को ध्यान में रखते हुए गेम में मौजूद कॉस्मैटिक आइटम्स के लिए रिडीम कोड जारी किए जाते हैं। हालांकि, ये रिडीम कोड रीजन स्पेसिफिक और सीमित समय के लिए वैलिड होते हैं। गेमर्स इन रिडीम कोड का इस्तेमाल करके गेम में मौजूद कॉस्मैटिक आइटम प्राप्त कर सकते हैं। Also Read - Free Fire MAX के 3 Legendary gun skins, जानें इन्हें मुफ्त में पाने के सबसे आसान तरीके
Garena Free Fire MAX Redeem Code 7 June 2022:
फ्री फायर मैक्स के नए जारी हुए रिडीम कोड के जरिए प्लेयर्स कई फ्री रिवॉर्ड प्राप्त कर सकते हैं। बता दें कि भारत में फ्री फायर बैन होने के बाद गेमर्स गरेना के बैटल रॉयल गेम Free Fire MAX खेल रहे हैं। गेमर्स इन रिडीम कोड के जरिए इस गेम में आइटम्स पा सकेंगे। हालांकि, ये रिडीम कोड लिमिटेड यूज और सर्वर रिस्ट्रिक्टेड होते हैं। ऐसे में ‘कोड एक्सपायर्ड’ या ‘गलत कोड’ का मैसेज यूजर्स को मिल सकता है। Also Read - Free Fire MAX में शुरू हुआ Shark Finn Top-up इवेंट, 17 जून तक फ्री मिलेगा OB34 Update के बाद आने वाला Latest Pet
Gloo Wall
- FFAC2YXE6RF2
- FFBBCVQZ4MWA
Bundles
- X99TK56XDJ4X
- SARG886AV5GR
- 3IBBMSL7AK8G
- 4ST1ZTBE2RP9
How to redeem codes and claim rewards
– सबसे पहले Free Fire Redeem Code वेबसाइट (http://reward.ff.garena.com/) पर जाएं।
– इसके बाद अपने Free Fire अकाउंट में लॉग-इन करें।
– अकाउंट में लॉग-इन करते ही ये आपको कोड को रिडीम करने का विकल्प देगा।
– भारतीय यूजर्स के लिए यह ऑटोमैटिक भारतीय रीजन सेट कर देगा।
– रिडीम कोड डालने के साथ ही आपको सक्सेस का मैसेज आएगा
नोट- फ्री फायर गेम भारत में बैन है। साथ ही, गेम के लिए जारी होने वाले रिडीम कोड रीजन स्पेसिफिक होते हैं। साथ ही, ये केवल कुछ देर के लिए ही वैलिड होते हैं क्योंकि एक रिडीम कोड के इस्तेमाल करने की एक लिमिट होती है।