Garena Free Fire MAX Redeem Code 16 May 2022: Garena के बैटल रोयाल गेम फ्री फायर और फ्री फायर मैक्स गेम के लिए गेम बनाने वाली कंपनी स्पेशल मौके पर रिडीम कोड जारी करती है। फ्री फायर प्लेयर्स इन रिडीम कोड्स का इस्तेमाल करके गेम में कॉस्मैटिक आइटम पा सकते हैं और गेम में अपनी रैंकिंग बढ़ाते हैं। हालांकि, Garena Free Fire और Free Fire MAX के ये रिडीम कोड्स रीजन स्पेसिफिक होते हैं और सीमित समय के लिए वैलिड होते हैं। Also Read - Free Fire MAX OB34 Update के बाद ये हैं Bermuda मैप की बेस्ट लोकेशन, दिलाएंगी जीत
कुछ महीने पहले ही Garena Free Fire को भारत में बैन किया गया है। हालांकि, इस गेम का एडवांस वर्जन Garena Free Fire MAX बैन नहीं है। दोनों ही गेम का गेम-प्ले लगभग एक जैसा ही है। प्लेयर्स रिडीम कोड्स के अलावा गेम के लिए जारी इन-गेम इवेंट में भी भाग लेकर प्लेयर्स फ्री में रिवॉर्ड जीत सकते हैं। Also Read - Free Fire MAX में इस तरह पा सकते हैं Rampage Bundles, बहुत आसान है तरीका
Garena Free Fire MAX Redeem Code 16 May 2022:
फ्री फायर मैक्स और फ्री फायर के लिए जारी किए गए इन रिडीम कोड्स के जरिए प्लेयर्स कई तरह के कॉस्मैटिक आइटम फ्री में प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि, ये रिडीम कोड सीमित इस्तेमाल के लिए होते हैं और कुछ स्पेसिफिक रीजन के लिए ही वैलिड हैं। ऐसे में अगर यूजर्स को कोड रीडिम करते समय कोई दिक्कत आ रही है, तो यह समझ लेना चाहिए कि कोड एक्सपायर हो चुका है या फिर उसकी लिमिट एक्सीड हो चुकी है। Also Read - Free Fire MAX: रेयर इमोट से लेजेंडरी बंडल तक, आज गेम में फ्री मिल रहे जबरदस्त इनाम
Gloo wall वाले रिडीम कोड्स
- FFBBCVQZ4MWA
- FFAC2YXE6RF2
Pets वाले कोड्स
- U8S47JGJH5MG
- ZZATXB24QES8
- FFIC33NTEUKA
- VNY3MQWNKEGU
Emotes वाले कोड्स
- FFAC2YXE6RF2
- FFCO8BS5JW2D
- FFICJGW9NKYT
- FF9MJ31CXKRG
How to redeem codes and claim rewards
– सबसे पहले Free Fire Redeem Code वेबसाइट (http://reward.ff.garena.com/) पर जाएं।
– इसके बाद अपने Free Fire अकाउंट में लॉग-इन करें।
– अकाउंट में लॉग-इन करते ही ये आपको कोड को रिडीम करने का विकल्प देगा।
– भारतीय यूजर्स के लिए यह ऑटोमैटिक भारतीय रीजन सेट कर देगा।
– रिडीम कोड डालने के साथ ही आपको सक्सेस का मैसेज आएगा
नोट- फ्री फायर गेम भारत में बैन है। साथ ही, गेम के लिए जारी होने वाले रिडीम कोड रीजन स्पेसिफिक होते हैं। साथ ही, ये केवल कुछ देर के लिए ही वैलिड होते हैं क्योंकि एक रिडीम कोड के इस्तेमाल करने की लिमिट सेट होती है। इसलिए कई प्लेयर को ‘Failed to redeem’ का Error मैसेज मिलता है।