Garena Free Fire MAX Redeem Code for Today 11 July 2022: फ्री फायर मैक्स बैटल रॉयल गेम के लिए गेम डेवलपर्स कई कॉस्मैटिक आइटम्स लेकर आते हैं। यही कारण है कि यह गेम प्लेयर्स के बीच काफी लोकप्रिय है। गेम खेलने वाले प्लेयर्स इन आइटम्स का यूज करके अपनी इन-गेम रैंकिंग को बढ़ा सकते हैं। जिस प्लेयर के पास जितना ज्यादा इन-गेम आइटम होता है, उसके बैटल रॉयल मैच जीतने के ज्यादा मौके होते हैं। Also Read - Free Fire MAX में M4A1 गन इस्तेमाल करने पर मिलेगा फ्री Incubator Voucher और Cube Fragment
गरेना फ्री फायर और फ्री फायर मैक्स में इन आइटम खरीदने के लिए इन-गेम करेंसी यानी डायमंड की जरूरत पड़ती है। डायमंड का इस्तेमाल करके प्लेयर्स कॉस्मैटिक आइटम्स के साथ-साथ सीजन के एलीट पास (Elite Pass) भी खरीद सकते हैं। हालांकि, डायमंड के लिए प्लेयर्स को रियल मनी खर्च करने पड़ते हैं। Also Read - Free Fire MAX में आया सुनहरा मौका, फ्री मिल रहा Hoot पेट और इसकी स्किन
Free Fire MAX में इन-गेम आइटम को प्लेयर्स डायमंड के अलावा इन-गेम इवेंट में पार्टिशिपेट करके भी प्राप्त कर सकते हैं। यही नहीं, गेम डेवलपर द्वारा जारी किए जाने वाले रिडीम कोड को यूज करके भी आइटम पाए जा सकते हैं। फ्री फायर और फ्री फायर मैक्स के लिए जारी होने वाले ये रिडीम कोड 12 डिजिट के होते हैं और रीजन स्पेसिफिक होते हैं। Also Read - Free Fire MAX Redeem Code for Today 10 August 2022: तुंरत रिडीम करें फ्री फायर मैक्स के ये कोड, मिल रहे बंडल और ग्लू वॉल स्किन
Free Fire MAX Redeem Code for Today 11 July 2022
फ्री फायर मैक्स के Redeem codes को केवल सीमित समय के लिए ही यूज किया जा सकता है। ये रिडीम कोड तब तक ही वैलिड होते हैं, जब तक की इसे यूज करने की लिमिट खत्म न हुई हो। आज जारी फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड से प्लेयर्स को डायमंड्स, इमोट्स और वाउचर्स फ्री में मिल सकते हैं।
इन कोड्स से मिलेंगे Gloo Wall Skins
- FFBBCVQZ4MWA
- FFAC2YXE6RF2
ये कोड दिलाएंगे गन स्किन
- 8F3QZKNTLWBZ
- FF11WFNPP956
- B6IYCTNH4PV3
- FF11DAKX4WHV
- YXY3EGTLHGJX
- WLSGJXS5KFYR
- SARG886AV5GR
- FF1164XNJZ2V
- W0JJAFV3TU5E
- MCPTFNXZF4TA
- FF119MB3PFA5
- FF10617KGUF9
- ZRJAPH294KV5
- FF10GCGXRNHY
- X99TK56XDJ4X
- FF11NJN5YS3E
- Y6ACLK7KUD1N
- FF11HHGCGK3B
How to redeem codes and claim rewards
– सबसे पहले Free Fire Redeem Code वेबसाइट (http://reward.ff.garena.com/) पर जाएं।
– इसके बाद अपने Free Fire अकाउंट में लॉग-इन करें।
– अकाउंट में लॉग-इन करते ही ये आपको कोड को रिडीम करने का विकल्प देगा।
– भारतीय यूजर्स के लिए यह ऑटोमैटिक भारतीय रीजन सेट कर देगा।
– रिडीम कोड डालने के साथ ही आपको सक्सेस का मैसेज आएगा
नोट- फ्री फायर गेम भारत में बैन है। साथ ही, गेम के लिए जारी होने वाले रिडीम कोड रीजन स्पेसिफिक होते हैं। साथ ही, ये केवल कुछ देर के लिए ही वैलिड होते हैं क्योंकि एक रिडीम कोड के इस्तेमाल करने की एक लिमिट होती है।