Garena Free Fire MAX Redeem Codes 21 June 2022: फ्री फायर और फ्री फायर मैक्स बैटल रॉयल गेम बनाने वाली कंपनी Garena प्लेयर्स के लिए समय-समय पर नए इवेंट जारी करती है। इन गेमिंग इवेंट में पार्टिशिपेट करके प्लेयर्स कई तरह के रिवॉर्ड जीत सकते हैं। हालांकि, कुछ प्लेयर्स इन इवेंट्स में भाग नहीं ले पाते हैं और रिवॉर्ड से वंचित रह जाते हैं। Also Read - Free Fire MAX में आज मिल रहे रेयर और एक्सक्लूसिव रिवॉर्ड, जानें कैसे मिलेंगे फ्री
गरेना ऐसे प्लेयर्स यानी गेमर्स के लिए रीजन स्पेसिफिक रिडीम कोड जारी करता है, जो सीमित समय के लिए वैलिड होता है। प्लेयर्स इन कोड्स का इस्तेमाल करके फ्री में एक्सक्लूसिव रिवॉर्ड जीत सकते हैं। Free Fire और Free Fire MAX के ये रिडीम कोड 12 डिजिट्स के होते हैं। Also Read - Free Fire MAX के टॉप 5 वेपन, जो एक शॉट में कर देते हैं दुश्मन का काम तमाम
प्लेयर्स रिडीम कोड को कोड रिडिम्प्शन वेबसाइट पर अपने Free Fire ID का यूज करके रिडीम कर सकते हैं। बाद में इन आइटम को गेम के इन्वेंटरी में देख सकेंगे। Also Read - Free Fire MAX में वाउचर और बंडल समेत कई शानदार रिवॉर्ड पाने का मौका, जानें कैसे
Garena Free Fire MAX Redeem Codes 21 June 2022
आज गरेना ने प्लेयर्स के लिए कुछ रिडीम कोड्स जारी किए हैं, जिन्हें यूज करके वे पेट्स और ग्लू वॉल स्किन फ्री में प्राप्त कर सकते हैं। जैसा कि हमने पहले भी कहा है कि ये रिडीम कोड कुछ समय और सीमित यूज के लिए ही वैलिड होते हैं। ऐसे में जिन प्लेयर्स को इसे रिडीम करने के बाद किसी भी तरह का Error मैसेज रिसीव होता है, वे अब नए कोड का इंतजार कर सकते हैं। आइए, जानते हैं आज के कोड्स के बारे में..
Pets
- ZZATXB24QES8
- VNY3MQWNKEGU
- FFIC33NTEUKA
- U8S47JGJH5MG
Gloo wall skins
- FFBBCVQZ4MWA
- FFAC2YXE6RF2
How to redeem codes and claim rewards
– सबसे पहले Free Fire Redeem Code वेबसाइट (http://reward.ff.garena.com/) पर जाएं।
– इसके बाद अपने Free Fire अकाउंट में लॉग-इन करें।
– अकाउंट में लॉग-इन करते ही ये आपको कोड को रिडीम करने का विकल्प देगा।
– भारतीय यूजर्स के लिए यह ऑटोमैटिक भारतीय रीजन सेट कर देगा।
– रिडीम कोड डालने के साथ ही आपको सक्सेस का मैसेज आएगा
नोट- फ्री फायर गेम भारत में बैन है। साथ ही, गेम के लिए जारी होने वाले रिडीम कोड रीजन स्पेसिफिक होते हैं। साथ ही, ये केवल कुछ देर के लिए ही वैलिड होते हैं क्योंकि एक रिडीम कोड के इस्तेमाल करने की एक लिमिट होती है।