Garena Free Fire खेलने वाले ज्यादातर प्लेयर्स अपना खुद का कस्टम रूम बनाने की इच्छा रखते हैं और सिर्फ अपने दोस्तों के साथ प्राइवेट मैच खेलना चाहते हैं। हालांकि, इसके लिए उन्हें पहले रूम कार्ड हासिल करना होता है। बिना रूम कार्ड के वे कस्टम रूम क्रिएट नहीं कर सकते हैं। वैसे तो आमतौर पर इसे इन-गेम करेंसी यानी डायमंड खर्च करके पा सकते हैं। हालांकि, हर प्लेयर के पास इसके लिए पर्याप्त डायमंड नहीं होते हैं क्योंकि उन्हें असली के पैसों से खरीदना पड़ता है। ऐसे प्लेयर्स के पास रूम कार्ड पाने का एक आसान तरीका इवेंट है। यहां से जानें, कैसे फ्री में पाएं रूम कार्ड Also Read - Free Fire MAX में फ्री में मिलेगा M60 Volcanic Whirlwind gun, जानें कैसे करें क्लेम
Garena Free Fire में शुरू हुआ नया इवेंट
इस लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम में Play CS Rank New Season आज यानी 21 जनवरी से शुरू हो गया है और 23 जनवरी तक चलेगा। यह इवेंट Clash Squad गेम मोड के नए रैंक सीजन आने का जश्न मनाने के तौर पर पेश किया गया है। इसमें प्लेयर्स को फ्री में बिना डायमंड खर्च किए Craftland Room Card दिया जा रहा है। Also Read - Free Fire MAX में अगले हफ्ते मिलेगी फ्री गन स्किन, जानें आपके लिए कौन रहेगी बेस्ट
इसे पाने के लिए प्लेयर्स को 2 मैच खेलने का आसान टास्क पूरा करना होगा। यह टास्क 30 मिनट के अंदर आसानी से पूरा किया जा सकता है। मैच खेलने के बाद रिवॉर्ड के लिए क्लेम करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स पूरे करने होंगे। Also Read - Free Fire MAX में इस महीने मिलेगा फ्री Magic Cube, जानें तरीका
फ्री फायर रूम कार्ड के लिए कैसे करें क्लेम?
- सबसे पहले प्लेयर को डिवाइस में Garena Free Fire ओपन करना होगा।
- उसके बाद लेफ्ट साइड में बने Calendar आइकन पर क्लिक करें।
- अब आप इवेंट सेक्शन में पहुंच जाएंगे। यहां पर Play CS Rank New Season के लिए दिए गए ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- आपको Craftland Room Card के पास एक क्लेम बटन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करके आप रिवॉर्ड को रिडीम कर सकते हैं।
गरेना फ्री फायर में ऐसे बनाएं रूम
रूम कार्ड के जरिए रूम बनाने के लिए अपनाएं यह तरीका।
- रूम बनाने के लिए Free Fire की लॉबी में जाकर Mode Switch के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- फिर Craftland के ऑप्शन पर जाएं।
- इसके बाद रूम सेक्शन में जाकर Create पर क्लिक कर दें।
- रूम क्रिएट करने के लिए Confirm बटन पर क्लिक करें।
- अब प्लेयर अपने दोस्तों को इन्वाइट करके गेम खेल सकते हैं।