Garena Free Fire Redeem Code Today (28 January): फ्री फायर बैटल रॉयल गेम के लिए डेवलपर कई तरह के कॉस्मैटिक आइटम जारी करते हैं। प्लेयर इन कॉस्मैटिक आइटम का इस्तेमाल करके गेम में तेजी से रैंक बढ़ा सकते हैं। Free Fire गेम प्लेयर्स के बीच पिछले कुछ समय से लोकप्रिय हो गया है। गूगल प्ले स्टोर पर यह गेम टॉप डाउनलोड किए जाने वाले गेम की लिस्ट में शामिल है। गेम डेवलपर प्लेयर्स के लिए इन कॉस्मैटिक आइटम का रिडीम कोड भी समय-समय पर जारी करते हैं, जो रीजन स्पेसिफिक होते हैं। Also Read - Free Fire MAX प्लेयर्स के लिए खास तोहफा, आज फ्री मिलेगी लेजेंडरी गन स्किन
Garena Free Fire Reward For Today (28 January)
Garena ने भारतीय सर्वर के लिए आज कोई रिडीम कोड जारी नहीं किया है। हालांकि, फ्री फायर डेवलपर प्लेयर्स के लिए कोई न कोई इवेंट ऑर्गेनाइज करते हैं। इन इवेंट में भाग लेकर प्लेयर कई तरह के फ्री रिवार्ड जीत सकते हैं। फ्री फायर के लिए आज यानी 28 जनवरी से लेकर 2 फरवरी के बीच Kungfu Tigers Top-Up इवेंट ऑर्गेनाइज किया जा रहा है। इस इवेंट में प्लेयर डिटेक्टिव पांडा और एक फीमेल कैरेक्टर फ्री में जीत सकते हैं। Also Read - Free Fire MAX के नए OB34 अपडेट में मिलेगी नई स्नाइपर राइफल और AR गन, जानें क्या होगा खास
100 डायमंड टॉप-अप कराने पर Ferocious Facepaint फ्री में मिलेगा।
300 डायमंड टॉप-अप कराने पर SVD – Frozen Platinum फ्री में मिलेगा।
500 डायमंड टॉप-अप कराने पर Kungfu Tigers (emote) फ्री में मिलेगा। Also Read - Free Fire World Series (FFWS) 2022 में गेमर्स को मुफ्त मिल सकता है Haven Warrior Slasher, यहां जानें इसे पाने का प्रॉसेस
भारतीय सर्वर के लिए रिडीम कोड (जनवरी 2022)
Redeem Code: FF10HXQBBH2J
Reward: M1014 – Demolitionist
Redeem Code: FF101TSNJX6E
Reward: Malice Joker (Surfboard) और Imperial Rome Weapon Loot Crate
Redeem Code: FF11DAKX4WHV
Reward: 1x M60 – Gold Coated Weapon Loot Crate और Heartthrob (Head)
Redeem Code: FFAC2YXE6RF2
Reward: 2x Diamond Royale Vouchers, 2x Weapon Royale Vouchers, Brave Crystal और Rare Crystal
इस तरह करें रिडीम
– सबसे पहले Free Fire Redeem Code वेबसाइट (http://reward.ff.garena.com/) पर जाएं।
– इसके बाद अपने Free Fire अकाउंट में लॉग-इन करें।
– अकाउंट में लॉग-इन करते ही ये आपको कोड को रिडीम करने का विकल्प देगा।
– भारतीय यूजर्स के लिए यह ऑटोमैटिक भारतीय रीजन सेट कर देगा।
– रिडीम कोड डालने के साथ ही आपको सक्सेस का मैसेज आएगा
(हालांकि, इस बात का ध्यान रहे कि ये कोड केवल कुछ देर के लिए ही वैलिड होते हैं। साथ ही, ये रीजन स्पेसिफिक होते हैं। यही नहीं एक रिडीम कोड को इस्तेमाल करने की एक लिमिट सेट होती है। पहले रिडीम करने वाले प्लेयर के लिए यह काम करेगा। जो प्लेयर लिमिट क्रॉस होने के बाद कोड को रिडीम करेगा उसको Failed to redeem का मैसेज मिलेगा। BGR India इसकी गारंटी नहीं लेता है कि ये रिडीम कोड काम करेंगे, क्योंकि ये सीमित समय के लिए ही वैलिड होते हैं।)