PUBG Mobile India Launch Date: इस बैटल गेम का इंतजार भारत में करोड़ों गेमर्स कर रहे हैं। 2 सितंबर 2020 को भारत सरकार ने PUBG Mobile को बैन कर दिया था। पिछले दिनों PUBG Corporation ने घोषणा किया था कि वो जल्द ही PUBG Mobile के भारतीय वर्जन PUBG Mobile India गेम को जल्द लेकर आ रहे हैं। इसके बाद इस गेम के भारतीय वर्जन का इंतजार गेमर्स बेसब्री से कर रहे हैं। PUBG Mobile India के बारे में पिछले दिनों ये खबरें सामने आ रही थी कि इसे नवंबर के आखिरी सप्ताह में भारत में लॉन्च किया जा सकता है, लेकिन गेम को अब तक लॉन्च नहीं किया गया है। अब जो नई जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक, PUBG Mobile India को दिसंबर के पहले सप्ताह में लॉन्च किया जा सकता है। Also Read - PUBG Mobile India की नई अपडेट, FAU-G से पहले हो सकता है लॉन्च!
दिसंबर में हो सकता है लॉन्च
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गेम डेवलपर्स भारत सरकार से इसके अप्रूवल मिलने का इंतजार कर रहे थे। रिपोर्ट की मानें तो बीते मंगलवार को सरकार ने इसे अप्रूव कर दिया है। PUBG Mobile India को भारतीय कंपनी PUBG Mobile India Private Ltd. के नाम से रजिस्टर किया गया है। इसे केन्द्र सरकार के कॉर्पोरेट अफेयर्स की वेबसाइट पर CIN के साथ रजिस्टर किया गया है जिसका ऑफिस बेंगलुरू में है। ऐसे में दो महीने के इंतजार के बाद गेमर्स के लिए ये खुशी की खबर सामने आई है। Also Read - इन गेम्स में मिलेगा PUBG Mobile Lite का मजा, Google Play Store से करें डाउनलोड
PUBG Corporation ने 12 नवंबर को इस गेम को दोबारा भारत में लॉन्च करने की घोषणा की थी। गेमर्स PUBG Mobile India की वेबसाइट से लेकर सोशल मीडिया हैंडल को लगातार चेक कर रहे हैं। हालांकि, PUBG Corporation की तरफ से इस गेम को भारत में दोबारा रिलीज करने की निश्चित तारीख के बारे में जानकारी फिलहाल शेयर नहीं की गई है। PUBG Mobile India Pvt Ltd के रजिस्टर्ड हो जाने के बाद कंपनी अब अपने ऑफिस को भारत में शुरू कर सकती है। Also Read - Galaxy Unpacked Event 2021 Live : Samsung Galaxy S21 Series आज होगी लॉन्च, यहां देखें लाइव
ये होंगे बदलाव
PUBG Corporation ने पिछले दिनों घोषणा की थी कि गेम के भारतीय वर्जन में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। गेम-प्ले को भी भारतीय यूजर्स के लिए बदला जाएगा। PUBG Mobile India में खास तौर पर यूजर डाटा प्राइवेसी का ख्याल रखा जाएगा। यूजर्स के डाटा को भारत में ही स्टोर किया जाएगा। साथ ही, इसकी मॉनिटरिंग के लिए स्पेशल टीम बनाई जाएगी। युवा यूजर्स को ध्यान में रखते हुए इसमें टाइम लिमिट भी सेट की जाएगी ताकि युवा इसे लगातार न खेल सके। पिछले साल गेम की लत की वजह से कई अप्रिय घटनाएं सामने आईं थी।