Epic Games ने GTA 5 गेम के गिवअवे का ऐलान किया है। इस गेम को 21 मई तक फ्री डाउनलोड करने का मौका है, लेकिन ज्यादा ट्रैफिक होने के कारण Epic Games का स्टोर और यह गेम दोनों ही ठप हो जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक जीटीए 5 पर बहुत ज्यादा प्लेयर्स की संख्या होने के कारण इसे पीसी पर एक्सेस करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा लग रहा है कि ज्यादा प्लेयर्स की संख्या के कारण गेम पर काफी प्रभाव पड़ा रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो रॉकस्टार सपोर्ट इसकी सेवा का रिस्टोर करने में पूरी ताकत से लगे हुए हैं। Also Read - गूगल स्टेडिया जल्द जोड़ेगा 4 स्टीमवर्ल्ड गेम्स
दरअसल में जीटीए 5 को एपिक गेम्स द्वारा 21 मई तक फ्री में प्रदान किया जा रहा है, जिससे इस गेम पर अचानक से बड़ी संख्या में यूजर्स आ गए हैं। जहां Assassin’s Creed: Syndicate जैसे गेम को सोलो प्लेयर यानी एक प्लेयर के आधार पर तैयार किया गया है, वहीं GTA 5 एक मल्टी प्लेयर गेम है। हालांकि इसके साथ ही यह सवाल भी उठ रहा है कि क्या रॉकस्टार इसके लिए तैयार नहीं था। इस संबंध में रॉकस्टार सपोर्ट की ओर से ट्वीट कर जानकारी दी गई है। Also Read - Google's Best of 2019 Awards: देखें ऐप्स, मूवीज, गेम्स और बुक्स कैटेगरी में कौन है नंबर वन
GTA 5 फ्री में कर सकते हैं डाउनलोड
ट्वीट में रॉकस्टार सपोर्ट ने कहा है कि ज्यादा प्लेयर्स के वॉल्यूम के कारण हमें कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसमें रॉकस्टार गेम्स सर्विस और रॉकस्टार गेम्स लॉन्चर और जीडीए5 भी शामिल हैं। हम इस समस्या पर तेजी से काम कर रहे हैं और किसी बदलाव की स्थिति में हम आपको जानकारी देंगे। Also Read - वीडियो और गेम्स के लिए शानदार हैं ये बड़ी स्क्रीन वाले 6 बेस्ट स्मार्टफोन
गौरतलब है कि Epic Games (एपिक गेम्स) ने PC गेमर्स के लिए एक महत्वपूर्ण घोषणा की है। डेवलपर ने गेम पब्लिशर रॉकस्टार गेम्स (Rockstar Games) के साथ मिलकर अपने पॉप्युलर टाइटल GTA 5 को फ्री में पेश करने की घोषणा की है। जो प्लेयर्स इस गेम को खेलने के इच्छुक हैं वह फ्री में गेम खरीद सकते हैं और इसे अपने विंडोज- पावर मशीन में खेलना शुरू कर सकते हैं।
ह ऑफर 21 मई तक तक ही उपलब्ध है। ऐसे में अगर आप इस गेम को फ्री में लेना चाहते हैं तो आपको 21 मई से पहले इसे लेना होगा। GTA 5 प्रीमियम एडिशन के बारे में आधिकारिक घोषणा एपिक गेम्स स्टोर ट्विटर अकाउंट द्वारा गलती से ऑनलाइन जानकारी पोस्ट करने के कुछ घंटों बाद आई है। यह गेम अब स्टोर पर वीकली फ्री गेम ऑफर के रूप में उपलब्ध है। प्रीमियम एडिशन में प्लेयर्स को क्रिमिनल एंटरप्राइज स्टार्टर पैक के रूप में GTA Online में $ 1,000,000 का कैश बोनस मिलता है। हालांकि ऐसा भी हो सकता है कि आपको तुरंत मुफ्त में गेम हासिल न हो।