Honor ने अपने गेमिंग लैपटॉप Hunter V700 को चीन में लॉन्च कर दिया है। Huawei के सब ब्रांड के इस गेमिंग लैपटॉप का सीधा मुकाबला ASUS ROG सीरीज के गेमिंग लैपटॉप से होगा। Honor Hunter V700 को तीन कन्फिग्यूरेशन और एक ही कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इस गेमिंग लैपटॉप में स्टाइलिश डिजाइन दिया गया है। इसके बॉटम पैनल में ज्यादा एयर इनटेक करने का ऑप्शन दिया गया है। साथ ही, इसके की-बोर्ड में RGB बैकलाइटिंग दी गई है। Also Read - Honor V40 5G Launched : Honor V40 5G स्मार्टफोन 50MP ट्रिपल रियर कैमरा, 4,000mAh बैटरी और 66W फास्ट चार्ज के साथ हुआ लॉन्च
कीमत
Honor Hunter V700 को चाइनीज ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म VMall पर लिस्ट किया गया है। इसके Core i5 + GeForce GTX 1660 Ti + 16GB + 512GB मॉडल की कीमत CNY 7,499 (लगभग 81,600 रुपये) है। वहीं, इसके Core i7 + GeForce RTX 2060 + 16GB + 512GB मॉडल की कीमत CNY 8,499 (लगभग 92,500 रुपये) है। जबकि, इसके सबसे हाई एंड Core i7 + GeForce RTX 2060 + 16GB + 1TB वेरिएंट की कीमत CNY 9,999 (लगभग 1.09 लाख रुपये) है। ये एक ही मैजिक नाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। इसे चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। चीन के अलावा अन्य देशों में इसे लॉन्च किया जाएगा या नहीं, इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपबल्ध नहीं है। Also Read - Honor V40 की कीमत, फीचर्स और तस्वीरें लॉन्चिंग से पहले हुई लीक, ऐसा होगा यह फोन
स्पेसिफिकेशन्स
Honor Hunter V700 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ये प्री-इंस्टॉल्ड Windows 10 Home Edition के साथ आता है। इसमें 16.1 इंच की फुल एचडी IPS डिस्प्ले दिया गया है। इसके डिस्प्ले का रिजोल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल दिया गया है। इसके डिस्प्ले की सबसे खास बात ये है कि ये 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है, जो गेमिंग लवर्स को बेहतर एक्सपीरियंस प्रदान करेगा। Also Read - Huawei Enjoy 20 SE फोन, ट्रिपल रियर कैमरा, Kirin 710A SoC, 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत
ये 10th Gen Intel Core प्रोसेसर और Nvidia GeForce RTX 2060 GPU और 6GB VRAM और 16GB DDR4 RAM के साथ आता है। इसमें 1TB तक की SSD स्टोरेज मिलती है। इसमें ऑडियो के लिए दो स्पीकर्स दिए गए हैं। Honor Hunter V700 को पावर देने के लिए इसमें 56Wh की बैटरी दी गई है। ये ड्यूल बैंड Wi-Fi 6, Bluetooth 5.1, 3.5mm ऑडियो जैक जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आता है। इसमें दो USB 3.0 पोर्ट, एक USB 2.0 पोर्ट, एक USB Type C पोर्ट, एक HDMI पोर्ट और एक Gigabit LAN पोर्ट दिया गया है। इसका वजन 2.45 किलोग्राम है।