PUBG Mobile, Genshin Impact और Free Fire जैसे गेम्स ने दुनिया भर में धमाल मचा रखा है। ये गेम्स हर महीने सबसे ज्यादा डाउनलोड किए ही जाते हैं, साथ में इनकी कमाई भी आसमान छूती है। मगर Honor of Kings मोबाइल गेम ने इन सभी को कमाई के मामले में पछाड़ रखा है। Also Read - PUBG Mobile: बैन होने के बाद भी कैसे चल रहा है गेम? NCPCR ने मांगा केंद्र सरकार से जवाब
यह मोबाइल गेम सिर्फ चीन और आसपास के इलाके में मौजूद है, इसके बावजूद यह लगातार कई महीनों से दुनिया का टॉप ग्रॉसिंग गेम है। सेंसर टावर की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, मई 2022 में भी Honor of Kings दुनिया का सबसे ज्यादा कमाई करने वाला मोबाइल गेम है। आइए इस बारे में डिटेल में जानते हैं। Also Read - 5 साल में ऐप्स कमाएंगे इतना पैसा कि गिनना हो जाएगा मुश्किल, बरसेंगे लाखों करोड़ रुपये
Honor of Kings फिर बना सबसे ज्यादा कमाई करने वाला गेम
सेंसर टावर की रिपोर्ट के मुताबिक, Honor of Kings ने एक बार फिर दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले गेम्स की लिस्ट को टॉप किया है। Tencent के इस चीनी गेम ने मई 2022 में $268 मिलियन डॉलर प्लेयर स्पेन्डिंग में कमाए हैं। Also Read - Free Fire और PUBG Mobile को पछाड़ने वाला चीनी गेम Honor of Kings अब होगा पूरी दुनिया में रिलीज
गेम की यह कमाई पिछले साल (2021) मई के मुकाबले 1.7 प्रतिशत ज्यादा है। गेम के रेवेन्यू का 95 प्रतिशत हिस्सा चीन से आया है। कमाई का 1.7 प्रतिशत हिस्सा ताइवान से आया है और थाईलैंड से भी गेम की कमाई का 1.7 प्रतिशत आया है।
PUBG Mobile, Genshin Impact भी हैं लिस्ट हैं में शामिल
Tencent का PUBG Mobile इस बार भी दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा कमाई करने वाला मोबाइल गेम बना है। मई 2022 में इस गेम ने 206.3 मिलियन डॉलर कमाए हैं। इस कमाई का 67 प्रतिशत हिस्सा चीन से आया है, जहां पर यह गेम Game For Peace नाम से जाना जाता है। गेम की कमाई का दूसरा सबसे बड़ा हिस्सा (6.4 प्रतिशत) तुर्किए से आया है।
दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले गेम्स की लिस्ट में तीसरा गेम Candy Crush Saga है। इस महीने Genshin Impact की कमाई घटी है, जिसकी वजह से यह तीसरे से चौथे नंबर पर पहुंच गया है।
पांचवां स्पॉट Coin Master के पास है। छठे नंबर से दसवें नंबर तक Roblox, Fantasy Westward Journey, Three Kingdoms Tactics, Pokemon GO और Lineage W हैं। ग्लोबल मोबाइल गेम्स मार्केट ने मई 2022 में एप्पल ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर पर 6.8 बिलियन डॉलर प्लेयर स्पेन्डिंग में कमाए हैं। यह पिछले साल के मुकाबले 8 प्रतिशत की कमी है।