Free Fire MAX और इस गेम के लिए कंटेंट बनाने वाले सोशल मीडिया क्रिएटर्स एक दूसरे की लोकप्रियता का कारण है। क्रिएटर्स फ्री फायर मैक्स की लोकप्रियता बढ़ाने का काम करते हैं तो वहीं यह गेम भी क्रिएटर्स की लोकप्रियता बढ़ाने का काम करता है। ऐसे में गेम के डेवलपर्स यानी गरेना क्रिएटर्स को फायदा पहुंचाने के लिए Partner Program चलाते हैं। इस प्रोग्राम के तहत गेम्स के लिए वीडियो बनाने वाले सोशल मीडिया क्रिएटर्स को काफी फायदा होता है। Also Read - Free Fire MAX में आया एक नया और शानदार 'Mad Scientist' बंडल, जानें इसे फ्री में पाने का तरीका
Free Fire MAX Partner Program का एप्लिकेशन फॉर्म इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर मिलता है। हालांकि फ्री फायर बैन के बाद से इसे तत्काल भारत में रिमूव कर दिया गया है। फिलहाल, इस बारे में जानकारी नहीं है कि गरेना फ्री फायर की जगह फ्री फायर मैक्स पार्टनर प्रोग्राम को भारत में दोबारा चालू करने के लिए काम कर रहा है या नहीं। यूजर्स को इसके लिए गरेना के ऑफिशियल कंफर्मेशन का इंतजार करना पड़ेगा। Also Read - क्या आप BGMI में लॉगिन नहीं कर पा रहे हैं? इन 3 टिप्स को करें फॉलो
Free Fire MAX Partner Program
ऐसे में इंडियन क्रिएटर्स के लिए अभी फ्री फायर मैक्स पार्टनर प्रोग्राम का हिस्सा बनने का कोई विकल्प मौजूद नहीं है लेकिन उन्हें उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए। आइए हम आपको बताते हैं कि इस पार्टनरशिप के लिए आपको किन बातों का ख्याल रखना चाहिए और इससे क्या-क्या फायदा हो सकता है। Also Read - Garena Free Fire MAX Redeem Code 3 July 2022: आज के एक्टिव रिडीम कोड से ऐसे पाएं Bundles और Gloo Wall Skins
इन बातों का रखें ध्यान
- एक लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स का एक यूट्यूब चैनल होना चाहिए।
- पिछले 30 दिनों में 80% से ज्यादा फ्री फायर कंटेंट होना चाहिए।
- पिछले 30 दिनों में कम से कम 3 लाख चैनल व्यूज़ होना चाहिए।
- सोशल मीडिया एक्टिविटी और कंटेंट क्वालिटी में निरंतरता होनी चाहिए।
- साफ-सुथरा, बिना किसी गलत एक्टिविटी वाला और इंगेजिंग कंटेंट वाला चैनल होना चाहिए।
- हार्ड वर्क करने की क्षमता और प्रोफेसनलिज़्म होना चाहिए।
- Gaming का पैशन होना सबसे ज्यादा जरूरी है।
हालांकि इन सभी के बाद भी ऐसा तय नहीं है कि पार्टनर प्रोग्राम के इंटनरल रिव्यू प्रोसेस के लिए सिलेक्ट होंगे या नहीं।
इससे क्या फायदे होंगे
- अगर यूजर्स फ्री फायर पार्टनर प्रोग्राम का हिस्सा बन जाएंगे, तो वो नीचे लिखे रिवॉर्ड्स के लिए योग्य हो जाएंगे।
- यूजर्स को बहुत सारे इन-गेम एक्सक्लूसिव रिवॉर्ड्स मिलेंगे, जैसे डायमंड्स और कस्टम रूम कार्ड्स
वित्तीय मुआवजा (Financial compensation) ये सिर्फ 5 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स और 95% से ज्यादा कंटेंट फ्री फायर का होना चाहिए। - फ्री फायर के ऑफिसियल observer client और कंटेंट की एडवांस एक्सेस मिलेगा।
- फ्री फायर के Social Media हैंडल पर फ्री फायर की टीम और फैन्स के साथ बातचीत और ब्रॉडकास्टिंग में आने का मौका मिलेगा।
- टूर्नामेंटों और अन्य फ्री फायर एस्पोर्ट्स इवेंट्स के लिए इनवाइट
इन सभी फायदों के अलावा भी एक सबसे अच्छा फायदा यूजर्स को ये होगा कि उनकी आईडी के आगे एक एक्सक्लूसिव V-Badge भी लग जाएगा।
ऐसा हो सकता है कि गरेना इस प्रोग्राम को दोबारा शुरू करने के बाद फ्री फायर मैक्स के कंटेंट क्रिएटर्स को पहले से कुछ ज्यादा या खास बेनिफिट्स दे सकते हैं।