Free Fire MAX वर्ल्डवाइड और भारत के सबसे पॉपुलर गेम्स में से एक है। इस गेम की खास बात इसमें मिलने वाले एक से बढ़कर एक इन गेम आइटम्स हैं। गेमर्स को आकर्षित करने के लिए गरेना हमेशा कुछ ना कुछ नए प्रोग्राम्स को आयोजित करता रहता है। इस बार डेवलपर ने एक नया पार्टनर प्रोग्राम रिलीज किया है। Also Read - Free Fire MAX Redeem Code for today 13 August 2022: आज फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड में फ्री मिल रहे डायमंड, ऐसे करें रिडीम
इस प्रोग्राम के जरिए पार्टिशिपेट्स को फ्यूचर के लिए बहुत सारे बेनिफिट्स मिल सकते हैं। अभी तक बहुत सारे प्लेयर्स को पता नहीं है कि Free Fire MAX के पार्टनर प्रोग्राम को कैसे ज्वाइन करना है और कैसे ऑफिसियल पार्टनर बनना है। आइए हम आपको इसके बारे में बताते हैं। Also Read - Free Fire MAX में आधी कीमत में मिल रहे रूम कार्ड, सीमित समय के लिए है ऑफर
पार्टनर प्रोग्राम में अप्लाई करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट से इस प्रोग्राम का फॉर्म भरना होगा। हालांकि प्लेयर्स को अप्लाई करने से पहले कुछ मुख्य बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए। Also Read - Free Fire MAX में अगले एक महीने तक ऐसे पाएं 4 शानदार बंडल्स, बिल्कुल आसान है तरीका
इन बातों का रखें ध्यान
1. एक लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स का एक यूट्यूब चैनल होना चाहिए।
2. पिछले 30 दिनों में 80% से ज्यादा फ्री फायर कंटेंट होना चाहिए।
3. पिछले 30 दिनों में कम से कम 3 लाख चैनल व्यूज़ होना चाहिए।
4. सोशल मीडिया एक्टिविटी और कंटेंट क्वालिटी में निरंतरता होनी चाहिए।
5. साफ-सुथरा, बिना किसी गलत एक्टिविटी वाला और इंगेजिंग कंटेंट वाला चैनल होना चाहिए।
6. हार्ड वर्क करने की क्षमता और प्रोफेसनलिज़्म होना चाहिए।
7. गेमिंग का पैशन होना सबसे ज्यादा जरूरी है।
हालांकि इन सभी के बाद भी ऐसा तय नहीं है कि पार्टनर प्रोग्राम के इंटनरल रिव्यू प्रोसेस के लिए सिलेक्ट होंगे या नहीं।
इससे क्या फायदे होंगे
- अगर यूजर्स फ्री फायर मैक्स पार्टनर प्रोग्राम का हिस्सा बन जाएंगे, तो वो नीचे लिखे रिवॉर्ड्स के लिए योग्य हो जाएंगे।
- यूजर्स को बहुत सारे इन-गेम एक्सक्लूसिव रिवॉर्ड्स मिलेंगे, जैसे डायमंड्स और कस्टम रूम कार्ड्स।
- वित्तीय मुआवजा (Financial compensation) ये सिर्फ 5 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स और 95% से ज्यादा कंटेंट फ्री फायर का होना चाहिए।
- फ्री फायर के ऑफिसियल observer client और कंटेंट की एडवांस एक्सेस मिलेगा।
- फ्री फायर के सोशल मीडिया हैंडल पर फ्री फायर मैक्स की टीम और फैन्स के साथ बातचीत और ब्रॉडकास्टिंग में आने का मौका मिलेगा।
- टूर्नामेंटों और अन्य फ्री फायर मैक्स एस्पोर्ट्स इवेंट्स के लिए इनवाइट।
इन सभी फायदों के अलावा भी एक सबसे अच्छा फायदा यूजर्स को ये होगा कि उनकी आईडी के आगे एक एक्सक्लूसिव V-Badge भी लग जाएगा।