Free Fire MAX खेलने वाले प्लेयर्स के लिए फ्री रिवॉर्ड्स का काफी महत्व होता है। हर एक गेमर चाहता है कि उसे फ्री फायर मैक्स के आइटम्स मुफ्त में मिल जाएं। आमतौर पर फ्री फायर मैक्स के आइटम्स को पाने के लिए गेमर्स को डायमंड्स खर्च करने पड़ते हैं। इस गेम को खेलने वाले ज्यादातर गेमर्स ऐसे होते हैं, जो इन-गेम आइटम्स के लिए पैसे खर्च नहीं करना चाहते हैं। Also Read - Free Fire MAX में M4A1 गन इस्तेमाल करने पर मिलेगा फ्री Incubator Voucher और Cube Fragment
ऐसे में गरेना टाइम-टू-टाइम नए इवेंट्स को पेश करते रहता है, जिसके जरिए यूजर्स को मुफ्त में इन-गेम आइटम्स मिलते रहते हैं। आज भी गरेना ने फ्री फायर मैक्स यूजर्स के लिए कुछ नए इवेंट्स को शुरू किया है, जिसमें उन्हें कुछ एक्सक्लूसिव रिवॉर्ड्स मिल रहे हैं। Also Read - Free Fire MAX में आया सुनहरा मौका, फ्री मिल रहा Hoot पेट और इसकी स्किन
Free Fire MAX के नए इवेंट
फ्री फायर मैक्स में शुरू हुए नए टॉप-अप इवेंट के जरिए गेमर्स को Sterling Futurnetic Katana और Universe Shatter Backpack मिल रहे हैं। यह इवेंट अगले कुछ दिनों के लिए चलेंगे और यूजर्स को इन्हें पाने के लिए डेवलपर्स द्वारा सेट किए गए टास्क और गाइडलाइंस को फॉलो करना होगा। Also Read - Free Fire MAX Redeem Code for Today 10 August 2022: तुंरत रिडीम करें फ्री फायर मैक्स के ये कोड, मिल रहे बंडल और ग्लू वॉल स्किन
फ्री फायर मैक्स पर इस नए टॉप-अप इवेंट की शुरुआत 5 अगस्त 2022 को हुई है और यह 9 अगस्त, 2022 तक चलेंगे। इस इवेंट का फायदा उठाने और रिवॉर्ड्स पाने के लिए गेमर्स को नीचे दिए गए टास्क को पूरा करना होगा।
- 100 डायमंड्स खरीदने पर Katana – Sterling Futurnetic फ्री मिलेगा।
- 300 डायमंड्स खरीदने पर Universe Shatter Backpack फ्री मिलेगा।
इन दोनों आइटम्स को पाने के लिए फ्री फायर मैक्स के गेमर्स को 300 डायमंड्स खरीदने होंगे। हालांकि गेमर्स को ये डायमंड्स खर्च नहीं करने होंगे, उन्हें सिर्फ खरीदकर अपने फ्री फायर मैक्स अकाउंट में स्टोर करना होगा। आइए हम आपको स्टेप बाय स्टेप इन दो रिवॉर्ड्स को पाने का तरीका बताते हैं।
इन स्टेप्स को करें फॉलो
स्टेप 1: प्लेयर्स को सबसे पहले फ्री फायर मैक्स खोलना होगा। उसके बाद टॉप-अप सेक्शन में जाकर डायमंड्स खरीदने होंगे।
गेमर्स के सामने बहुत सारे टॉप-अप सेक्शन होंगे:
- 100 diamonds: ₹80
- 310 diamonds: ₹250
- 520 diamonds: ₹400
- 1060 diamonds: ₹800
- 2180 diamonds: ₹1600
- 5600 diamonds: ₹4000
स्टेप 2: प्लेयर्स को डायमंड खरीदने के लिए जरूरी स्टेप्स को फॉलो करना होगा और पेमेंट कंप्लीट करना होगा।
स्टेप 3: ट्रांजैक्शन कंप्लीट होने के बाद डायमंड्स सीधा प्लेयर्स के अकाउंट में क्रेडिट किए जाएंगे।
स्टेप 4: अब गेमर्स इवेंट टैब में जाकर मैनुअली रिवॉर्ड्स को कलेक्ट कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें इवेंट्स टैब पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 5: अब स्क्रीन की राइट साइड में कैलेंडर आइकन होगा, उस पर क्लिक करें और फिर 5th Anniversary टैब में जाए।
स्टेप 6: अब आखिरकार गेमर्स टॉप-अप सेक्शन पर जाकर क्लेम के बटन को क्लिक कर सकते हैं और अपने रिवॉर्ड्स को पा सकते हैं।