Battlegrounds Mobile India (BGMI) लोकप्रिय बैटल रॉयाल गेम्स में से एक है। इसमें प्लेयर्स को कई आइटम जैसे इमोट मिलते हैं। गेम में मौजूद BR मोड कई सस्पेंस से भरा हुआ है। इस मोड में इमोट प्लेयर्स की गेम जीतने में काफी मदद करते हैं और उन्हें बेहतरीन गेमिंग एक्सपीरियंस देते हैं। प्लेयर्स गेम में कई तरह से इमोट पा सकते हैं। आज हमने इस आर्टिकल में मार्च, 2022 में फ्री में BGMI Emotes पाने के कई अलग-अलग तरीके बताए हैं। आइये, जानते हैं। Also Read - Battlegrounds Mobile India (BGMI) की इन धमाकेदार गन स्किन को करें अनलॉक, गेम को बनाएंगी मजेदार
BGMI में इस तरह पा सकते हैं इमोट
मंथली रॉयाल पास
प्लेयर्स Royale Pass के जरिए BGMI में फ्री इमोट्स पा सकते हैं। गेम में नया साइकिल सिस्टम हर महीने नया रॉयाल पास पेश करता है। सभी रॉयाल पास में लेवल 15 पर फ्री इमोट मिलता है। प्लेयर्स को लेवल 15 पर पहुंचने के लिए स्पेसिफिक वीकली RP मिशन्स पूरे करने होते हैं। अभी गेम में चल रहे Cycle 2 Season 5 Month 9 में फ्री में Archery Dance इमोट मिल रहा है। Also Read - Battlegrounds Mobile India (BGMI) Vs Apex Legends Mobile: मोड्स से लेकर फीचर तक, दोनों में हैं कई समानताएं
Crates
BGMI में फ्री इमोट पाने का एक और तरीका Crate है। प्लेयर फ्री इमोट पाने के लिए प्रीमियम, क्लासिक और सप्लाई क्रेट में अपनी किस्मत आजमा सकते हैं। ये इमोशंस मिथिक आउटफिट्स के साथ आते हैं। प्लेयर्स को अपने इन-गेम इन्वेंट्री में फ्री इमोट जोड़ने के लिए बहुत सारे क्रेट कूपन का यूज करना पड़ सकता है। Also Read - BGMI को टक्कर देने आया भारतीय गेम Underworld Gang Wars, ऐसे करें प्री-रजिस्टर
कैरेक्टर्स
जेनेरिक कैरेक्टर्स के अलावा डेवलपर्स ने यूनिक इमोट के साथ पांच स्पेशल कैरेक्टर पेश किए हैं। इन कैरेक्टर को कैरेक्टर शार्ड्स की मदद से फ्री में रिडीम किया जा सकता है। इसके लिए कैरेक्टर Shards की जरूरत होती है। नीचे अलग-अलग कैरेक्टर की लिस्ट और उनकी कीमत बताई गई है।
Victor: Free
Sara: 600UC/600 Character Vouchers
Carlo: 1200 UC/ 1200 Character Vouchers
Andy: 1200 UC/1200 Character Vouchers
Anna: 600 UC/ 600 Character Vouchers
इवेंट के जरिए पा सकते हैं इमोट
बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया (BGMI) में कई इवेंट चलते रहते हैं। स्पेशल इवेंट के दौरान प्लेयर्स को फ्री में इमोट आदि मिलते हैं। प्लेयर्स इवेंट स्पेसिफिक मिशिन के जरिए टोकन कलेक्ट कर सकते हैं। इन्हें एक्सचेंज करके वे इन-गेम इमोट पा सकते हैं।