Free Fire Max खेलने वाले गेमर्स को हमेशा किसी ना किसी नए इवेंट्स का इंतजार रहता है ताकि वो नए-नए रिवॉर्ड्स को पा सके। इस वक्त फ्री फायर मैक्स में Free Fire World Series(FFWS) 2022 के फानल्स का हफ्ता चल रहा है। ऐसे में डेवलपर्स अपने यूजर्स को बहुत सारे शानदार रिवॉर्ड्स को पाने का मौका दे रहा है। Also Read - Garena Free Fire MAX Redeem Codes 27 June 2022: आज फ्री में जीतें Emotes, Bundles और Pets, जानें कैसे करें क्लेम
गरेना ने इस हफ्ते अपने गेमर्स को एक नहीं बल्कि कई सारे एक्सक्लूसिव आइटम्स को देने का फैसला किया है। इन्हीं इनाम में से एक खास आइटम का नाम Haven Warrior Slasher है। आइए हम आपको इस आइटम के बारे में बताते हैं। Also Read - Free Fire MAX में शांत प्लेयर्स इन 3 टॉप पैसिव कैरेक्टर्स का इस्तेमाल, फिर मुठ्ठी में होगी आपकी जीत
Haven Warrior Slasher मिलेगा फ्री
Haven Warrior Slasher को यूजर्स FFWS Top-up II event से पा सकते हैं। यह फ्री फायर मैक्स का एक खास आइटम है। यह दिखने में किसी तलवार जैसे हथियार टाइप लगता है। गरेना हमेशा इसी तरह के यूनिक रिवॉर्ड्स को पेश करता रहता है। मेगा इवेंट्स, कॉलेबोरेशन्स और बाकी किसी भी अन्य कैंपेन में डेवलपर्स अलग-अलग टाइप के रिवॉर्ड्स को पेश करते रहते हैं। इस वक्त FFWS Top-up II इवेंट चल रहा है, जो 25 मई 2022 तक चलेगा। Also Read - Free Fire MAX में आज से शुरू हुआ Play & Win Event, सिर्फ मैच खेलकर ऐसे पाएं कई धांसू Rewards
इस इवेंट में गेमर्स के पास इस स्लैशर को क्लेम करने का शानदार मौका है। यूजर्स को इसके लिए 100 डायमंड्स का टॉप-अप कराना होगा। आपको बता दें कि रियल मनी खर्च करके डायमंड खरीदने को Free Fire MAX में टॉप-अप कहते हैं। ऐसे में यूजर्स को इस स्लैशर को मुफ्त में पाने के लिए अपने अकाउंट में 100 डायमंड्स का टॉप-अप कराना होगा।
100 डायमंड्स का करना होगा टॉप-अप
प्लेयर्स इन डायमंड्स के जरिए इन गेम स्टोर से बहुत सारे आइटम्स जैसे नए Free Fire MAX Guns, bundles, skins, characters, items, और pets को खरीद सकते हैं। इसका मतलब है कि 100 डायमंड्स को सिर्फ खरीदकर अपने अकाउंट में रखने से भी यूजर्स को मुफ्त में Haven Warrior Slasher मिल जाएगा। उन्हें इसे पाने के लिए 100 डायमंड्स खर्च नहीं करने होंगे। उन डायमंड्स का इस्तेमाल वो किसी दूसरी चीज को खरीदने में कर सकते हैं।