Battlegrounds Mobile India (BGMI) को लॉन्च हुए लगभग एक साल होने वाला है। बैटल रॉयाल गेम खेलने वाले प्लेयर्स के बीच इसे काफी पसंद किया जाता है। कई प्लेयर्स हर दिन इस पर लॉग इन करते हैं। एक बार लॉग इन करते समय आईडी बन जाने के बाद भी प्लेयर्स अपना इन-गेम नाम बदल सकते हैं। Also Read - BGMI डेवलपर का नया गेम Road to Valor: Empires हुआ लॉन्च, ऐसे करें डाउनलोड
इसके लिए उन्हें रीमेन कार्ड की जरूरत होती है। इस कार्ड को इन-गेम शॉप से 180 UC खर्च करके खरीदा जा सकता है। हालांकि, प्लेयर्स कई तरह से फ्री में रीनेम कार्ड पाकर भी अपना BGMI आईडी नेम बदल सकते हैं। यहां इसके कई तरीके बताए गए हैं। Also Read - BGMI Masters Series 2022 में शामिल होंगी ये 24 टीमें, जानें कहां देख पाएंगे टूर्नामेंट
Battlegrounds Mobile India (BGMI) में ऐसे फ्री पाएं रीनेम कार्ड
इन-गेम आईडी की रैंक बढ़ाकर पाएं कार्ड Also Read - BGMI Master Series की अब टीवी पर होगी बॉडकास्टिंग, इस चैनल पर देख पाएंगे सभी मैच
प्लेयर्स BGMI इन-गेम नेम बदलने के लिए इन-गेम आईडी की रैंक बढ़ाकर रीनेम कार्ड पा सकते हैं। प्लेयर्स को इन-गेम आईडी को कुछ गेम खेलकर कम से कम लेवल 10 तक ले जाना होगा। लेवल 10 तक पहुंचने के बाद प्लेयर्स नीचे बताए गए तरीके से आइटम पा सकते हैं।
- सबसे पहले गेम ओपन करें और Missions टैब में जाएं।
- इसके बाद Progress Mission पर क्लिक कर दें।
- अब लेवल 10 रिवॉर्ड पर क्लिक करके उन्हें पा लें।
- इसके बाद प्लेयर इन-गेम मेल सेक्शन में जाकर रीनेम कार्ड पा सकते हैं।
इवेंट के जरिए भी मिलते हैं रीनेम कार्ड
बैटल रॉयल टाइटल में समय-समय पर कई इवेंट आते रहते हैं। इन इवेंट में अलग-अलग टास्क पूरे करके प्लेयर्स टोकन पा सकते हैं। फिर इन्हें एक्सचेंज करके फ्री में रीनेम कार्ड पाए जा सकते हैं। हालांकि, ध्यान करें कि सभी इवेंट में रीनेम कार्ड नहीं मिलता है।
रीनेम कार्ड का कैसे करें यूज
- इसके लिए सबसे पहले बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया (BGMI) ओपन करके लॉग इन करें।
- फिर आइटम सेक्शन में जाकर रीनेम कार्ड देखें और उस पर क्लिक कर दें।
- अब अपनी पसंद का कोई भी नाम सिलेक्ट करें। फिर Ok बटन पर क्लिक करके अपना इन-गेम नाम बंदल लें।
इस तरह आप आसानी से अपना इन-गेम नेम बदलकर कुछ मजेदार रख सकते हैं।