Garena Free Fire MAX में इस समय कई इवेंट चल रहे हैं। इनमें प्लेयर्स को फ्री में एक से एक अच्छे आइटम पाने का मौका मिल रहा है। प्लेयर्स के लिए गेम के डेवलपर Garena ने एक बार फिर Rampage HyperBook को पेश किया है। Also Read - Free Fire MAX में OB35 Update से पहले Heroic rank तक पहुंचने की धांसू टिप्स, यहां जानें डिटेल
गेमर्स के पास दोबारा इसे पाने का मौका है। अभी कुछ दिनों पहले गेम में Hyperbook Top Up इवेंट आया था। यह इवेंट 18 जून से 23 जून तक चला था। इसमें भी प्लेयर्स को रिवॉर्ड के तौर पर कई आइटम मिले थे। आइये, जानें अब गेम में इसे कैसे पा सकते हैं। Also Read - Free Fire MAX में आया लेजेंडरी Night Scythe, जानें फ्री पाने का तरीका
Free Fire MAX Rampage HyperBook
Free Fire MAX के स्टोर में Rampage HyperBook को ऐड किया गया है। इसे यहां से प्लेयर्स पा सकते हैं। हालांकि, इसके लिए गेमर्स को डायमंड खर्च करने होंगे। बता दें कि डायमंड इन-गेम करेंसी है। Also Read - Garena Free Fire MAX Redeem Codes 24 June 2022: आज फ्री में जीतें वाउचर्स, Skins और Diamonds
स्टोर से प्लेयर्स को Rampage Hyperbook खरीदने पर डिस्काउंट मिल रहा है। बता दें कि वैसे इसकी कीमत 499 डायमंड है। डिस्काउंट के साथ इसे 489 डायमंड में खरीदा जा सकता है।
अगर आपके पास इसे खरीदने के लिए पर्याप्त डायमंड नहीं है तो आप अभी गेम में चल रहे Rampage Top-Up इवेंट में डायमंड खरीद सकते हैं। इसमें डायमंड खरीदने पर प्लेयर्स को रिवॉर्ड के तौर पर Night Scythe और Engraved Moonlight Face paint मिल रहा है। इस इवेंट के जरिए प्लेयर्स डायमंड पा सकेंगे और फिर स्टोर से Rampage Hyperbook खरीद पाएंगे। इसे खरीदने का पूरा प्रोसेस नीचे बताया गया है।
कैसे पाएं Rampage HyperBook?
- फ्री फायर मैक्स में Rampage HyperBook पाने के लिए प्लेयर्स को सबसे पहले अपने डिवाइस में गेम ओपन करना होगा।
- उसके बाद होम पेज पर लेफ्ट साइड में आ रहे स्टोर के आइकन पर क्लिक कर दें।
- अब आपके सामने स्क्रीन पर HyperBook खरीदने का ऑप्शन आएगा।
- यहां आपको Purchase का ऑप्शन मिलेगा। उस पर क्लिक करें।
- अब आपको डिस्काउंट के साथ इस आइटम की कीमत दिखाई देगी। उस पर क्लिक करें और इसे खरीद लें।
- अगर आपके फ्री फायर मैक्स अकाउंट में पर्याप्त डायमंड नहीं होंगे तो आपको यहां Top-Up का ऑप्शन मिल जाएगा।
- यहां से आप डायमंड टॉप-अप करके फ्री स्टोर से HyperBook खरीद सकते हैं।