फ्री फायर ने काफी बार Money Heist के साथ कॉलेबरेशन किया है, जिसकी वजह से इस गेम में कई बार नए इवेंट्स हुए हैं गेमर्स को कई खास रिवॉर्ड्स भी मिले हैं। फ्री फायर का मोको स्टोर भी इसी कॉलेबेरेशन का एक नतीजा है। एक बार फिर फ्री फायर में नए मोको स्टोर की वापसी हुई है। Also Read - Free Fire MAX में M4A1 गन इस्तेमाल करने पर मिलेगा फ्री Incubator Voucher और Cube Fragment
Free Fire Max में मोको स्टोर एक रेगुलर फीचर होता है। इसकी शुरुआत आज यानी 10 जुलाई से हो रही है और यह 16 जुलाई तक चलेगी।हमेशा की तरह इस बार भी गेमर्स को स्पिन्स पर डायमंड्स खर्च करने से पहले ग्रैंड प्राइज और बोनस प्राइज को चुनना होगा। इन दोनों सेट्स के आइटम्स कुछ इस प्रकार है: Also Read - Free Fire MAX में आया सुनहरा मौका, फ्री मिल रहा Hoot पेट और इसकी स्किन
ग्रैंड प्राइज की लिस्ट
Plan Bermuda Shinobi Bundle Also Read - Free Fire MAX Redeem Code for Today 10 August 2022: तुंरत रिडीम करें फ्री फायर मैक्स के ये कोड, मिल रहे बंडल और ग्लू वॉल स्किन
Make it Rain emote
Woodpecker – Red Robster
Plan Bermuda Kunoichi Bundle
Money Throw emote
Gloo Wall – Plan Bermuda
बोनस प्राइज की लिस्ट
Bag O’ Cash
Pan – Great Heist
Pet Skin: Kitty Heist
Plan Bermuda Vault
Plan Bermuda Pickup Truck
Pet Skin: Panda Heist
जब यूजर्स रिवॉर्ड्स चुन लेंगे, तो कुछ ऐसा रिवॉर्ड्स पूल सामने आएगा
- Flaming Wolf Weapon Loot Crate
- Cube Fragment
- Skull Hunter Weapon Loot Crate
- 1x Weapon Royale Voucher (Expiry date: 31 July 2022)
- इनके अलावा दो अलग चुनें हुए आइटम्स
स्पिन का कॉस्ट
फ्री फायर मैक्स में फेडेड व्हील इवेंट की तरह मोको स्टोर से एक बार जिस आइटम को चुना जाएगा, वो दोबारा रीपीट नहीं होगा। ऐसे में स्पिन का ओवरऑल कॉस्ट बढ़ता जाएगा:
- पहला स्पिन: 9 डायमंड्स
- दूसरा स्पिन: 19 डायमंड्स
- तीसरा स्पिन: 49 डायमंड्स
- चौथा स्पिन: 99 डायमंड्स
- पांचवा स्पिन: 199 डायमंड्स
- छठां स्पिन: 499 डायमंड्स
ऐसे में सभी स्पिन्स का मिलकर ओवरऑल कॉस्ट 874 डायमंड्स हो जाएगा। इस कीमत में आपको आउटफिट के साथ 5 अलग-अलग आइटम्स मिलेंगे।
इवेंट एक्सेस करने और स्पिन करने का तरीका
स्टेप 1: प्लेयर्स को Free Fire MAX में लक रॉयल ऑप्शन खोलना होगा और फिर बाईं ओर मेन्यू में जाकर Moco Store को चुनना होगा।
स्टेप 2: प्लेयर्स को हरेक सेक्शन से कोई भी एक आइटम चुनना होगा और कंफर्म के बटन पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3: ये सभी स्टेप्स पूरे करने के बाद यूजर्स को डायमंड्स का यूज करके स्पिन करना होगा और अपने आइटम्स को क्लेम करना होगा।