Free Fire MAX में कॉस्ट्यूम्स बंडल्स गेमर्स के लिए एक बड़ा ही खास आइटम होता है। कॉस्ट्यमू्स कैरेक्टर्स के लुक और उसके मौजदूगी को शानदार बनाता है। डेवलपर्स भी टाइम टू टाइम इस गेम में नए बंडल्स को एड करते रहते हैं, जिसकी वजह से यूजर्स के पास हमेशा ऑप्शन एक्सट्रा हो जाते हैं। Also Read - Free Fire MAX में M4A1 गन इस्तेमाल करने पर मिलेगा फ्री Incubator Voucher और Cube Fragment
इस बार फ्री फायर मैक्स में एक नया बंडल जोड़ा गया है, जिसका नाम Mad Scientist है। मैड सानइटिस्ट Faded Wheel के द्वारा गेम में एड किया गया लेटेस्ट आइटम है। इसके अलावा भी Astro Egghunter, एक लेजेंड्री लूट बॉक्स स्किन समेत कुछ आइटम्स को इस गेम में एड किया गया है। हम आपको अपने इस आर्टिकल में इस नए बंडल यानी Mad Scientist को मुफ्त में पाने का तरीका बताते हैं। Also Read - Free Fire MAX में आया सुनहरा मौका, फ्री मिल रहा Hoot पेट और इसकी स्किन
आइए हम आपको बताते हैं कि आप कैसे इस नए बंडल को यूज कर सकते हैं। इस रिवॉर्ड को पाने के लिए प्लेयर्स को रिवॉर्ड्स की लिस्ट में से ऐसे दो रिवॉर्ड्स को लिस्ट से हटाना पड़ेगा, जिन्हें वो पाना नहीं चाहते हैं। ऐसा करने के बाद यूजर्स को व्हील घुमाने यानी स्पिन करने का मौका मिलेगा। Also Read - Free Fire MAX Redeem Code for Today 10 August 2022: तुंरत रिडीम करें फ्री फायर मैक्स के ये कोड, मिल रहे बंडल और ग्लू वॉल स्किन
Mad Scientist में मिलने वाले आइटम्स की लिस्ट
- Mad Scientist Bundle
- Cube Fragment
- Skyline Loot Crate
- Pickup Truck – Evil Engineer
- Unleash Inhibition
- Astro Egghunter
- Diamond Royale Voucher
- FFCS Weapon Loot Crate
- Plasma Ball Loot Box
- Board of Sickness
कौनसे स्पिन में कितने डायमंड्स होंगे खर्च
- 1st Spin – 9 डायमंड्स
- दूसरा स्पिन – 19 डायमंड्स
- तीसरा स्पिन – 39 डायमंड्स
- चौथा स्पिन – 69 डायमंड्स
- पांचवा स्पिन – 99 डायमंड्स
- छठां स्पिन – 149 डायमंड्स
- सातवां स्पिन – 199 डायमंड्स
- आठवां स्पिन – 499 डायमंड्स
इसमें कोई भी आइटम रिपीट नहीं होगा, और कुछ रिसीव करने के बाद वापस भी नहीं किया जाएगा। हालांकि, गेमर्स 1082 डायमंड्स के अंदर ही 8 रिवॉर्ड्स पा सकते हैं।
फ्री फायर मैक्स में फेडेड व्हील का एक्सेस कैसे करें
स्टेप 1: फ्री फायर मैक्स की लॉबी स्क्रीन में जाने के बाद प्लेयर्स को लेफ्ट में दिख रहे ‘Luck Royale’ के ऑप्शन को क्लिक करना होगा।
स्टेप 2: अब गेमर्स को Faded Wheel को चुनना होगा और फिर 2 अनचाहे आइटम्स को रिमूव करना होगा।
स्टेप 3: अब आखिरकार, Faded Wheel के अंदर अलग-अलग रिवॉर्ड्स पाने के लिए यूजर्स को स्पिन करने का मौका मिलेगा।
इस तरह से गेमर्स फ्री फायर मैक्स में आए इस नए बंडल के साथ-साथ और भी कई रिवॉर्ड्स कम से कम डायमंड्स खर्च करके आसानी से पा सकते हैं।