Free Fire Max खेलने वाले प्लेयर्स के लिए Elite Pass और Bundle दो ऐसे तरीके हैं, जिनसे वो गरेना के महंगे आइटम्स पा सकते हैं। इसके लिए प्लेयर्स को सीजन में सिर्फ एक बार बंडल या एलिट पास को खरीदना होता है, जिसके बाद यूजर्स इस गेम के बहुत सारे खास आइटम्स जैसे स्किन्स, कार्ड्स, बंडल्स और बाकी चीजों को पा सकते हैं। Also Read - Free Fire MAX में आया नया कैरेक्टर- Homer, एनिमी को स्लो मोशन में डाल देती है इसकी स्किल
हालांकि, कई यूजर्स जो डायमंड्स नहीं खरीद सकते हैं उन्हें एलीट पास और बंडल को छोड़ना होगा। कुछ लोग डायमंड हैक करने की कोशिश करते हैं, जो उन्हें कानूनी रूप से और नुकसान पहुंचाते हैं और उनका अकाउंट्स बैन भी हो सकता है। ऐसे में गेमर्स को डायमंड्स पाने के लिए हमेशा एक सटीक और लीगल यानी वैध तरीके का ही इस्तेमाल करना चाहिए। Also Read - Free Fire MAX में आज रात तक ही मिलेगा Patch Login Rewards, ऐसे पाएं फ्री डायमंड और वेपन Royale Vouchers
Google Opinion Rewards
Free Fire Max में मुफ्त डायमंड पाने के लिए आप Google Opinion Rewards ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ऐप को डाउनलोड कर आप अपना जीमेल और पोस्टल कोड डालेंगे। उसके बाद 24-48 घंटे में कई सर्वे आएंगे और वहां बताए जा रहे प्रोसेस को करते जाने पर आपको मुफ्त डामयंड मिल जाएंगे। Also Read - Garena Free Fire MAX Redeem Code 29 May 2022: इस तरह फ्री में क्लेम करें Emotes और Vouchers
Giveaways
बहुत सारे यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर मौजूद गेमर्स पार्टिशिपेशन प्रोग्राम्स आयोजित करते रहते हैं। इसमें जीतने वाले गेमर्स के अकाउंट में सीधा मुफ्त डायमंड्स टॉप-अप कर दिया जाता है।
GPT apps and websites
GetPaidTo (GPT) वेबसाइट के जरिए भी प्लेयर्स डायमंड्स पा सकते हैं। Swagbucks, YSense, और PrizeRebel उन सबसे अच्छे साइट्स में से हैं जिनका यूज करके गेमर्स मुफ्त में डायमंड्स पा सकते हैं।
फ्री फायर मैक्स में Rewards पाने के लिए आप हमेशा ध्यान रखें कि आप एलिट पास के दौरान डायमंड्स पाने के लिए किसी भी हैकर्स की मदद ना लें, या कोई भी हैकिंग वाले तरीकों का इस्तेमाल ना करें। अगर किसी भी गलत मोड के जरिए डायमंड्स पाने की कोशिश करेंगे ताकि आपको मुफ्त में रिवॉर्ड्स मिल जाएं तो इसका आपको नुकसान भी उठाना पड़ सकता है।