BGMI को यूजर्स के लिए हमेशा एक फ्रेंडली बैटल रॉयल गेम बनाए रखने के लिए Krafton हमेशा कुछ ना कुछ नई कोशिशें करता रहता है। कंपनी ने इसके लिए कई नए फीचर्स और मैक्निज्म को एड किया है। हालांकि इन सभी में बीजीएमआई का नया मेरिट सिस्टम (Merit Points) पिछले कुछ महीनों में काफी बढ़िया काम किया है। Also Read - Battlegrounds Mobile India में चल रहा Lucky Bundle इवेंट, मिल रहे कई रिवॉर्ड
मेरिट प्वाउंट क्या होता है?
किसी प्लेयर का मेरिट उसके इन-गेम प्रोफाइल में जाकर देखा जा सकता है। इसके अलावा गेम के लॉबी में यूजर्स उनके मेरिट प्वाउंट्स भी देख सकते हैं, जिनका मेरिट पहले से ही काफी कम है। BGMI में मेरिट कम होने की वजह प्लेयर्स पर रिस्ट्रिक्शन लग सकते हैं, उन्हें रिवॉर्ड्स मिलने में समस्या हो सकती है। ऐसे में प्लेयर्स को हमेशा अपने मेरिट प्वाउंट्स बढ़ाने की कोशिश करनी चाहिए। Also Read - BGMI Ladder Arena mode के लिए फॉलो करें ये 5 टिप्स, तेजी से बढ़ेंगे रैंक
कैसे बढ़ाएं मेरिट प्वाउंट?
Battlegrounds Mobile India के सभी गेमर्स की शुरुआत 100 मेरिट प्वाउंट्स के साथ होती है। हालांकि ये प्वाउंट्स किसी टीम मेट्स को नुकसान पहुंचाने या फिर गेम को हैक करने जैसी गलत गतिविधियों की वजह से कम भी हो जाते हैं और फिर उसका गेमर्स को अलग-अलग तरीकों से नुकसान उठाना पड़ता है। ऐसे में गेमर्स को यह जानना बेहद जरूरी है कि मेरिट को कैसे बढ़ाया जाता है। आइए हम आपको बताते हैं कि BGMI के नए 2.0 update के बाद प्लेयर्स अपने मेरिट को कैसे बेहतर कर सकते हैं। Also Read - Battlegrounds Mobile India (BGMI) 2.1 July Update इस दिन होगा रिलीज, आ सकते हैं ये नए फीचर्स
- 51 से 100 के बीच में फिनिश करने पर – 1 मेरिट प्वाउंट बढ़ता है
- 11 से 50 के बीच में फिनिश करने पर – 2 मेरिट प्वाउंट्स बढ़ते हैं
- टॉप-10 में फिनिश करने पर – 3 मेरिट प्वाउंट्स बढ़ते हैं
मेरिट प्वाउंट कम क्यों होते हैं?
अब ये जानना जरूरी है कि बीजीएमआई में मेरिट प्वाउंट्स कम कैसे होते हैं और इसको लाने के पीछे का मकसद क्या था। दरअसल 1.6 update अपडेट के दौरान देखा गया था कि बहुत सारे हैकर्स BR Mode में आम गेमर्स को परेशान करते थे। इस वजह से डेवलपर्स ने कुछ कड़े एक्शन्स लिए और गेम में चीटिंग करने वालों पर लगाम लगाने के लिए 1.8 update के दौरान एक नया मेरिट सिस्टम लागू किया गया।
कंपनी ने चीटिंग करने वाले हैकर्स की जांच करके उन्हें स्थायी रूप से बैन करना भी शुरू कर दिया, ताकि आम गेमर्स बिना किसी परेशानी से गेम खेल सके। ऐसे में मेरिट सिस्टम एक अच्छा तरीका है, जिसके जरिए चीटिंग करने वाले गेमर्स पर धीरे-धीरे लगाम लगाया जा सकता है।