Free Fire MAX के लिए फैक्ट्री चैलेंज एक लोकप्रिय कस्टम गेम मोड है। मेनस्ट्रीम बैटल रॉयल मोड और क्लैश स्क्वॉड मोड से इतर फ्री फायर मैक्स के इस कस्टम मोड में प्लेयर अपने मैच को कस्टमाइज कर सकते हैं। फ्री फायर मैक्स का कस्टम गेम मोड मुख्य तौर पर एक 1v1 चैलेंज है, जिसमें प्लेयर बिना किसी टीम के प्रतिद्वंदी प्लेयर से मैच खेल सकता है। इसमें प्लेयर केवल मैले वेपन्स और मुक्के का इस्तेमाल विरोधी प्लेयर को हराने के लिए कर सकता है। Also Read - Free Fire MAX में शुरू हुए 5th Anniversary इवेंट, डायमंड रॉयल वाउचर समेत मिल रहे ये आइटम
फ्री फायर मैक्स के इस कस्टम मोड में Kla कैरेक्टर को सबसे ज्यादा प्लेयर पसंद करते हैं। इसकी मुख्य वजह यह है कि Kla कैरेक्टर विरोधी प्लयेर को आम कैरेक्टर के मुकाबले 400 प्रतिशत तक ज्यादा नुकसान पहुंचा सकता है। Also Read - Free Fire MAX में अगले महीने मिलेंगे कई धमाल आइटम, इवेंट से पहले लीक हुए रिवॉर्ड
इस तरह करें कस्टम गेम मोड क्रिएट
Free Fire MAX के फैक्ट्री चैलेंज खेलने के लिए प्लेयर को कस्टम गेम मोड क्रिएट करना पड़ता है। इसके लिए प्लेयर के पास एक रूम कार्ड होना चाहिए। इस कार्ड को प्लेयर गेम डेवलपर द्वारा आयोजित किए जाने वाले कई तरह के इवेंट में भाग लेकर या फिर इसे इन-गेम स्टोर से खरीद कर प्राप्त कर सकते हैं। रूम कार्ड को इन-गेम स्टोर से खरीदने के लिए प्लेयर को 100 डायमंड की जरूरत होती है। Also Read - Free Fire MAX Elite Pass S51 के लिए ऐसे पाएं डायमंड, जानें कई तरीके
- फैक्ट्री चैलेंज खेलने के लिए सबसे पहले प्लेयर को अपने स्मार्टफोन में Free Fire MAX ऐप लॉन्च करना होगा।
- इसके बाद मोड चेंज ऑप्शन पर टैप करना होगा।
- फिर प्लेयर को कस्टम ऑप्शन पर टैप करना होगा।
- इसके बाद प्लेयर को क्रेट ऑप्शन को चुनना होगा।
- यहां मोबाइल गेमर्स अपने चुनाव को लॉक करके कंफर्म बटन दबाएं।
इसके बाद गेम मोड क्रिएट हो जाएगा। गेम मोड क्रिएट होने के बाद प्लेयर अपने दोस्त को इसे खेलने के लिए इन्वाइट भेज सकेंगे। जैसे ही विरोधी प्लेयर आपकी रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट करेंगे, आप इस मोड में मैच खेल सकेंगे।