Free Fire MAX में कोई भी आइटम पाने के लिए प्लेयर्स को इन-गेम करेंसी यानी डायमंड की जरूरत होती है। ज्यादातर प्लेयर्स इन्हें टॉप-अप इवेंट से पाने की कोशिश करते हैं। इसमें स्पेसिफिक संख्या में डायमंड खरीदने पर प्लेयर्स को रिवॉर्ड के तौर पर बेहतरीन आइटम मिलते हैं। डायमंड के जरिए ही प्लेयर इन-गेम आइटम जैसे कैरेक्टर, गन स्किन और आउटफिट आदि पा सकते हैं। Also Read - Free Fire MAX Redeem Code for Today 26 January 2023: फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड में फ्री मिल रहे डायमंड, ऐसे पाएं
अगर आपको भी इन आइटम को खरीदना है और आपके पास डायमंड नहीं है तो चिंता मत करिए। आप इस आर्टिकल से लोकप्रिय बैटल रॉयाल गेम Free Fire MAX में डायमंड टॉप-अप करने का तरीका जान सकते हैं। Also Read - हो जाएं तैयार! Free Fire MAX ने अनाउंस की Bermuda Dreams इवेंट सीरीज, मिलेंगे धमाल रिवॉर्ड
Free Fire MAX में ऐसे खरीदें डायमंड
Free Fire MAX प्लेयर्स आसानी से इन-गेम टॉप अप सेंटर से डायमंड खरीद सकते हैं। इसके लिए उन्हें नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे। Also Read - Free Fire MAX Redeem Code For Today 25 January: आज फ्री में पाएं बंडल्स और गन स्किन, जानें कैसे करें क्लेम
- अपने डिवाइस में Garena Free Fire MAX ओपन करना होगा।
- उसके बाद स्क्रीन पर सबसे ऊपर लेफ्ट साइड में आ रहे + आइकन पर क्लिक करना होगा।
- ऐसा करते ही टॉप-अप सेंटर स्क्रीन पर आ जाएगा।
- अब आपको जितने डायमंड खरीदने हैं, उसके लिए दिए गए ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- फिर सुविधा अनुसार किसी भी तरीके से पेमेंट करें।
- पेमेंट हो जाने के बाद डायमंड आपके फ्री फायर मैक्स अकाउंट में आ जाएंगे।
बता दें कि 100 डायमंड खरीदने के लिए प्लेयर्स को 80 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं, 310 डायमंड की कीमत 250 रुपये, 520 डायमंड की कीमत 400, 1060 डायमंड की कीमत 800 रुपये, 2180 डायमंड की कीमत 1600 और 5600 डायमंड की कीमत 4000 रुपये है।
अभी डायमंड खरीदने पर मिलेंगे ये धांसू रिवॉर्ड
प्लेयर्स के पास अभी डायमंड खरीदने का अच्छा मौका है क्योंकि गेम में इस समय रमजान का जश्न मनाया जा रहा है। इसके चलते Ramadan Top Up इवेंट चल रहा है। यह 3 मई तक चलेगा। इसमें प्लेयर्स को डायमंड खरीदने पर 2 रिवॉर्ड मिलेंगे, जिसमें Emerald Slicer और BOOYAH Sparks emote शामिल हैं।
200 डायमंड खरीदने पर Emerald Slicer और 500 डायमंड खरीदने पर BOOYAH Sparks emote मिलेगा। इस कारण प्लेयर्स को बिना देरी किए इस शानदार मौके का फायदा उठाना चाहिए। ध्यान रखें कि फ्री फायर को भारत में बैन कर दिया है। इस कारण भारतीय प्लेयर्स इस गेम को नहीं खेल सकते हैं।