आजकल के बच्चों में स्मार्टफोन्स और गेम्स की जबरदस्त लत है। इस लत की वजह से बच्चों के माता-पिता भी कई बार परेशानी में पड़ जाते हैं। अमेरिका की रहने वाली Apple यूजर जेसिका जॉन्सन भी अपने 6 साल के बच्चे की इस लत की वजह से अपने अकाउंट्स से लाखों रुपये गवां चुकी हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जेसिका के अकाउंट से Apple को करीब $16,000 (11 लाख रुपये) का ट्रांजेक्शन किया गया। ये ट्रांजेक्शन बिना उनकी जानकारी में किए गए हैं क्योंकि ये ट्रांजेक्शन उन्होंने नहीं बल्कि उनके 6 साल के बच्चे जॉर्ज ने गेम खेलते हुए किए हैं। Also Read - PUBG Mobile Unban! भूलकर भी न करें ये गलती, पड़ेगा पछताना
रिपोर्ट के मुताबिक, जॉर्ज ने iPad वर्जन के Sega Sonic Forces गेम खेलते हुए इन-गेम परचेज में ये रुपये खर्च किए हैं। जॉन्सन ने पाया कि उसके क्रेडिट कार्ड से पिछले कुछ महीने में करीब $16,293.10 का ट्रांजेक्शन हुआ है। उसके मुताबिक, ये ट्रांजेक्शन जुलाई से लेकर अब तक किए गए हैं। ये ट्रांजेक्शन्स $1.99 से लेकर $99.99 की प्राइस रेंज में बडल्स में किए गए हैं। कुल मिलाकर इस तरह के 25 ट्रांजेक्शन्स किए गए हैं। जॉन्सन को लगा कि ये ट्रांजेक्शन्स कोई फ्रॉड है या फिर गलती से हुए हैं। उन्होंने बैंक से संपर्क किया तो पता चला कि ये सभी ट्रांजेक्शन्स जेनुईन हैं। जिसके बाद उसने Apple से इसके बारे में कॉन्टैक्ट किया। Also Read - Samsung Galaxy Z Flip की तरह ही होगा Apple का फोल्डेबल iPhone : रिपोर्ट
Apple ने नहीं किए पैसे वापस
Apple से कॉन्टैक्ट करने पर उसे इन सभी चार्जों की सूची मिली। इसके बाद पता चला कि ये सभी ट्रांजैक्शन्स उसके 6 साल के बच्चे ने किए हैं। Apple ने इन सभी चार्ज को नहीं लौटाया क्योंकि ये सभी 60 दिन से ऊपर के ट्रांजेक्शन्स थे। जॉन्सन ने बाद में माना कि उसने अपने अकाउंट को लॉक नहीं किया था जिसकी वजह से ये ट्रांजेक्शन्स हुए हैं। साथ ही, उसे इस फीचर के बारे में जानकारी भी नहीं थी। जॉन्सन ने कहा कि ये गेम बच्चों को ज्यादा से ज्यादा पैसे खर्च करने के उकसाता है। Also Read - Xiaomi को बड़ा झटका, अमेरिका ने किया ब्लैकलिस्ट
इस तरह बचें
Apple इन-ऐप पर्चेज के लिए कई तरह के पैरेंटल ऑप्शन देता है। यूजर्स अपने iPhone या iPad में इन पैरेंटल कंट्रोल्स को इनेबल करके अपने डिवाइसेज बच्चों को दे सकते हैं। इन पैरेंटल कंट्रोल्स में इन-ऐप्स परचेज और ऐप्स के एक्सेस को रोकने का भी विकल्प मिलता है। यही फीचर MacOS के लिए भी दिए गए हैं। अगर, आपके घर में बच्चे हैं तो आप भी इन पैरेंटल कंट्रोल्स को इनेबल कर लें, नहीं तो आपको भी लाखों रुपये का चूना लग सकता है।