BGMI यानी Battlegrounds Mobile India में आज लॉगिन की दिक्कत आ रही थी। आज सुबह बहुत सारे यूजर्स ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी कि उनके मोबाइल पर बीजीएमआई खुल नहीं पा रहा है। आज सुबह 5.30 बजे इस गेम के सर्वर को रिफ्रेश किया गया था, लेकिन उसके बाद भी गेमर्स को बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। Also Read - BGMI में Conqueror Tier तक पहुंचना होगा आसान, बस फॉलो करें ये टिप्स
प्लेयर्स के स्क्रीन पर Server is busy (सर्वर व्यस्त है), please try again later (कृप्या थोड़ी देर बाद ट्राई करें), Error code:db-error लिखा हुआ आ रहा था। हालांकि उसके कुछ देर बाद BGMI में लॉगिन की समस्या तो खत्म हो गई लेकिन उसके बाद गेमर्स के इन-गेम फ्रेंड लिस्ट बिल्कुल खाली दिखने लगी थी। Request Timed Out में भी दिक्कतें आ रही थी। Also Read - Battlegrounds Mobile India (BGIS) Series 2022 के लिए इस दिन से शुरू हो रहे रजिस्ट्रेशन, जानें प्रोसेस
BGMI में आ रही लॉगिन प्रॉब्लम
इन सभी समस्याओं के लिए क्राफ्टन ने अपने यूजर्स से माफी मांगी है। क्राफ्टन ने बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया की वेबसाइट पर एक नोटिस पब्लिश किया है। उसमें उन्होंने लिखा है कि, हमें इस बात की जानकारी मिली है कि कुछ यूजर्स को लॉगिन करने में समस्याएं आ रही है, एरर मैसेज दिखाई दे रहे हैं। हम फिलहाल इन समस्याओं का कारण ढूंढ रहे हैं और इसे सोल्व करने के बाद जल्द से जल्द आपको सूचित करेंगे। Also Read - BGMI में मिल रहे फ्री Blackpink आउट्फिट, यहां जानें क्लेम करने का तरीका
आपको बता दें कि अगर आप अभी भी आपके बीजीएमआई में लॉगिन की कोई समस्या हो रही है तो उसे ठीक करने का आपके पास कोई ऑप्शन नहीं है। आपको बस धैर्य रखकर थोड़े-थोड़े समय के अंतराल पर बीजीएमआई खोलकर चेक करना होगा कि लॉगिन प्रॉब्लम्स फिक्स हुए हैं या नहीं। हालांकि इसके अलावा भी कुछ टिप्स हैं, जिन्हें फॉलो करके आप लॉगिन प्रॉबलम को खत्म करने की कोशिश कर सकते हैं।
ऐसे करें खुद सॉल्व करने की कोशिश
नेटवर्क बदलें: आप अपने सिम नेटवर्क, हॉटस्पॉट या वाई-फाई नेटवर्क को बदलें और उसके बाद बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया को ओपन करें। उसके बाद शायद आप बैटल रॉयल गेम्स खेल पाएंगे।
ऐप डेटा क्लियर करें: गेमर्स को ऐप डेटा क्लियर करना चाहिए और फिर से बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया को अपने डिवाइस में खोलकर खेलना चाहिए। इससे भी गेमर्स की प्रॉब्लम सोल्व हो सकती है।
सर्वर स्टेट्स: गेमर्स को एक बार सर्वर का स्टेट्स भी चेक करना चाहिए। गेमर्स इन सर्वर स्टेट्स को चेक करके या रिसेट करके गेम खेल सकते हैं। आजकल इंडियन सर्वर पर होली बेस्ड इवेंट्स चल रहे हैं। गेमर्स इसका भरपूर आनंद उठा सकते हैं।