BGMI खेलने वाले करीब 50,000 अकाउंट्स को एक बार फिर Krafton ने बैन कर दिया है। इस बार क्राफ्टन ने 10 जनवरी से 16 जनवरी के बीच में बीजीएमआई के 48,847 अकाउंट्स को हमेशा के लिए बैन कर दिया है। बीजीएमआई की डेवलपर कंपनी क्राफ्टन का कहना है कि उसे अपने गेमर्स को हमेशा एक फेयर गेम प्ले खेलने का मौका देना है और इस वजह से वो चीटर्स और हैकर्स पर हमेशा नजर बनाए रखते हैं और समय-समय पर उनके अकाउंट्स को बैन भी करते हैं। Also Read - Battlegrounds Mobile Pro Series (BMPS): सीजन 1 का पहला दिन हुआ खत्म, जानें किस टीम ने मारी बाजी और किसको मिली हार
क्राफ्टन ने पहले भी बैन किए लाखों अकाउंट
इससे पहले भी क्राफ्टन ने दिसंबर में भी चीटर्स के सैकड़ों अकाउंट्स को बैन किया था। वहीं Krafton ने सितंबर में 3,36,736 से ज्यादा BGMI अकाउंट को बैन कर दिया था। इन प्लेयर्स को 30 जुलाई से 5 अगस्त के बीच बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया पर धोखाधड़ी करते हुए पकड़ा गया था। कंपनी ने कहा कि उसने अपने सिक्योरिटी सिस्टम और कम्यूनिटी मॉनिटिरिंग के जरिए मामले की जांच की और उसके बाद उल्लंघन करने वाले प्लेयर्स का अकाउंट स्थायी रूप से बंद किया गया। Also Read - Battlegrounds Mobile Pro Series (BMPS): कल से शुरू होगा पहला सीजन, 2 करोड़ का है प्राइज पूल
चीटर्स के लिए सख्त नियम
कंपनी ने कहा है कि वो इस खेल में यूज किए जाने वाले अवैध कार्यक्रमों पर पूरी तरह से लगाम लगाने के लिए एक काफी स्ट्रॉंग सिस्टम बनाएगी। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि ‘स्थायी प्रतिबंध रोज लगाया जाता है और हम इस नोटिस के जरिए बैन किए गए अकाउंट की डिटेल्स शेयर करना चाहते हैं.’ बता दें कि BGMI का ग्लोबल वर्जन यानी PUBG Mobile, गेम में चीटिंग करने वाले अकाउंट्स को नियमित रूप से सस्पेंड या डिलीट भी करता है। Also Read - BGMI में कब आएगा M11 Royale Pass? डेट समेत यहां देखें खास इनाम की लिस्ट