CES 2021 में चीनी कंपनी Lenovo ने अपने Legion गेमिंग लैपटॉप की नई रेंज पेश की है। इस नई गेमिंग लैपटॉप सीरीज में कंपनी ने एडवांस माइक्रो डिवाइसेज (AMD) के नेक्स्ट जेनरेशन मोबाइल Ryzen प्रोसेसर (5000-H सीरीज) का इस्तेमाल किया है। कंपनी ने नई Legion सीरीज में Legion 7, Legion Slim 7, Legion 5 Pro और Legion 5 गेमिंग लैपटॉप को पेश किया है। इन लैपटॉप को फरवरी से सेल के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है। Also Read - Amazfit GTR 2e Review : लंबी बैटरी बैक-अप और प्रीमियम डिजाइन वाला बजट Smart Watch
Legion 7 specifications
इस नए लॉन्च हुए Lenovo Legion 7 के फीचर्स की बात करें तो इसे PC गेमर्स के लिए खास तौर पर डिजाइन किया गया है। इसमें लेटेस्ट AMD Ryzen 9 5900H मोबाइल प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही, इसमें ग्राफिक्स के लिए NVIDIA GeForce RTX 3080 GPU दिया गया है। ये 16 इंच के IPS डिस्प्ले के साथ आता है। इसके डिस्प्ले का आसपेक्ट रेश्यो 16:10 है। इसके साथ ही इसमें 90 प्रतिशत का स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो दिया गया है। साथ ही, इसमें डॉल्वी विजन (Dolby Vision) का भी सपोर्ट मिलता है। Also Read - 45 दिनों की बैटरी बैक-अप वाले Amazfit GTS 2e, GTR 2e की कीमत लॉन्च से पहले रिवील
Just announced at #CES2021, a new lineup of gaming laptops from @LenovoLegion, including the world’s first 16″ QHD gaming laptop.https://t.co/NI2J5KZwtK | #LenovoCES pic.twitter.com/GhjFtwbpuu Also Read - Vaio की भारत में वापसी, लॉन्च किए दो प्रीमियम स्लीक डिजाइन वाले लैपटॉप- E15, SE14
— Lenovo (@Lenovo) January 12, 2021
कंपनी के दावों के मुताबिक, इसमें AI इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो सिस्टम की परफॉर्मेंस को मशीन लर्निंग के जरिए ऑप्टिमाइज करती है। इसमें हीट मैनेजमेंट के लिए कोल्डफ्रंट 3.0 थर्मल मैनेजमेंट सिस्टम दिया गया है। इस कूलिंग सिस्टम को इंटेलिजेंट इनटेक के साथ फिट किया गया है। इसमें टर्बो चार्ज्ड डुअल फैन्स, वेपर चेम्बर टेक्नोलॉजी के साथ लगा है। इसका फायदा लंबे समय तक गेम खेलने में होगा। सिस्टम गर्म होकर बंद नहीं होगा।
Legion Slim 7 specifications
इस Legion Slim 7 की बात करें तो कंपनी के दावे के मुताबिक, यह दुनिया का सबसे हल्का 15 इंच वाला गेमिंग लैपटॉप है। इसमें AMD का लेटेस्ट प्रोसेसर दिया गया है। यह 15.6 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें ग्राफिक्स के लिए NVIDIA GeForce RTX 3060 का इस्तेमाल किया गया है। यह ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट Max-Q डिजाइन के साथ आता है।
Legion 5 Pro specifications
नए लॉन्च हुए Legion 5 Pro के फीचर्स की बात करें तो ये 16 इंच के QHD डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें AMD Ryzen 9 5800H मोबाइल प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। ग्राफिक्स के लिए NVIDIA GeForce RTX 3070 GPU दिया गया है। इस लैपटॉप की खास बात यह है कि ये इमर्सिव 3D ऑडियो और साउंडट्रैकिंग फीचर से लैस है। इसमें डुअल हेडफोन शेयरिंग और ब्लूटूथ सराउंड साउंड जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
Legion 5 specifications
The Legion 5 को दो स्क्रीन साइज 15 इंच और 17 इंच में पेश किया गया है। इसके फीचर्स की बात करें तो ये AMD Ryzen 9 5800H मोबाइल प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें ग्राफिक्स के लिए NVIDIA GeForce RTX 3070 GPU का इस्तेमाल किया गया है।
इसके अलावा Lenovo ने Legion S600 गेमिंग स्टेशन भी अनाउंस किया है। इसके फीचर्स की बात करें तो ये ऑल्वेज ऑन चार्जिंग कैपेबिलिटी के साथ आता है। इसमें हैंग टू चार्ज टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। Lenovo Legion H600 वायरलेस गेमिंग हेडसेट के लिए Qi इनेबल्ड बेस दिया गया है जो स्मार्टफोन को चार्ज कर सकता है। इसमें 10W का आउटपुट दिया गया है जो अन्य सपोर्टिंग डिवाइसेज को भी चार्ज कर सकता है।