Nubia अपने गेमिंग स्मार्टफोन Red Magic सीरीज में हाई-एंड हार्डवेयर ऑफर करता है। Nubia साल 2020 का अपना पहला फ्लैगशिप गेमिंग स्मार्टफोन Red Magic 5G लॉन्च करने की तैयारी पूरी कर चुका है। Nubia ने कंफर्म किया है कि यह स्मार्टफोन MWC 2020 के दौरान लॉन्च किया जाएगा। Red Magic 5G स्मार्टफोन को टीज करते हुए कंपनी ने बताया कि यह स्मार्टफोन 144Hz डिस्प्ले और 80W फास्ट चार्चिंग के साथ आता है। Also Read - MWC 2020 : ओप्पो 22 फरवरी को लॉन्च करेगी Oppo Find X2 स्मार्टफोन
Nubia के प्रेजिडेंट और को-फाउंडर Ni Fei ने अपने पर्सनल Weibo अकाउंट में अपकमिंग Red Magic 5G स्मार्टफोन के पोस्टर शेयर किए हैं। इन पोस्टर में दावा किया गया है कि Nubia का अपकमिंग स्मार्टफोन “दुनिया का पहला 144Hz 5G गेमिंग स्मार्टफोन होगा।” Red Magic 5G स्मार्टफोन के बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई हैं। वहीं आने वाले दिनों में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आने वाले स्मार्टफोन के बारे में भी कोई डिटेल सामने नहीं आी हैं। Also Read - MWC 2020 : Realme पेश कर सकता है 5G सपोर्टेबल फ्लैगशिप स्मार्टफोन
Red Magic 5G स्मार्टफोन 144Hz डिस्प्ले रिफ्रेश रेट के साथ QHD+ रेज्यूलेशन फीचर के साथ आएगा। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 865 SoC के साथ लॉन्च किया जाएगा। Nubia पहले ही Red Magic 5G के चिपसेट को कंफर्म कर चुका है। Red Magic 5G स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी के साथ आएगा। इस फोन में Snapdragon 865 चिपसेट के साथ Snapdragon X55 मॉडेम का सपोर्ट मिलेगा। इसके साथ ही sub-6GHz 5G नेटवर्क के सपोर्ट के साथ भी यह फोन लॉन्च किया जा सकता है। Also Read - Huawei P40, P40 Pro और P40 Lite स्मार्टफोन 26 मार्च को होंगे लॉन्च
Ni Fei ने हाल में ही कंफर्म किया है कि Red Magic 5G स्मार्टफोन Samsung के LPDDR5 RAM के साथ आएगा जोकि Snapdragon 865 की मैमोरी कंट्रोलर सपोर्ट करेगा। इसके साथ ही यह भी कंफर्म है कि Red Magic का अपकमिंग स्मार्टफोन 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च किया जाएगा। USB-IF ने Android Police को कंफर्म किया है कि स्पेसिफिक चार्जिंग रेट Nubia (9.6A/8.4V) है। Red Magic 5G स्मार्टफोन में बैटरी चार्जिंग के दौरान हीट न हो इसलिए बिल्ट-इन फैन दिया है।