PlayerUnknown’s Battlegrounds (PUBG) Mobile गेम पिछले साल कई कारणों से चर्चा में रहा है। PUBG Mobile कभी यूजर्स द्वारा लाखों रुपये खर्च कर देने के कारण तो कभी बैन की मांग और आखिरी में भारत सरकार द्वारा इसे बैन कर देने के कारण चर्चा में रहा। दुनियाभर में इस गेम की चाहने वालों की तादाद बड़ी संख्या में है, लेकिन बावजूद इसके PUBG Mobile दूनिया का सबसे ज्यादा डाउनलोडेड गेम नहीं है। साल 2020 में एंड्रॉयड और IOS दोनों प्लेटफॉर्म पर Among Us सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया गेम है। Also Read - PUBG Mobile ने बैन किए 9 लाख से ज्यादा प्लेयर्स के अकाउंट, आप भी तो नहीं कर रहे हैं यह काम?
PUBG Mobile को Among Us ने पछाड़ा
इस गेम को कुल 26.4 करोड़ बार दुनियाभर में डाउनलोड किया गया है, बल्कि सिर्फ अमेरिका की बात करें तो वहां यह गेम 4.1 करोड़ बार डाउनलोड हुआ है। यह जानकारी Apptopia द्वारा जारी की गई है। Apptopia द्वारा दिए गए आंकड़ों की मानें तो PUBG Mobile (फिलहाल भारत में बैन है) को कुल 17.5 करोड़ बार डाउनलोड किया गया है और यह दुनियाभर में चौथा सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला गेम है। Also Read - FAU-G गेम 26 जनवरी को होगा लॉन्च, iPhone यूजर्स हो सकते हैं निराश
वहीं दूसरी ओर Subway Surfers दुनियाभर में दूसरा सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया गेम है। इस गेम को कुल 22.7 करोड़ बार डाउनलोड किया गया है, जबकि Garena Free Fire 21.8 करोड़ डाउनलोड्स के साथ तीसरी पोजिशन पर है। बता दें कि Among Us एक मल्टी प्लेयर सोशल डिडक्शन गेम है, जिसमें स्पेसशिप क्रू मेंबर्स एक साथ मिलकर टास्क को पूरा करते हैं। यह टास्क उन्हें मारे जाने (वर्चुअल) से पहले पूरा करना होता है। Also Read - PUBG Mobile India की लॉन्च का कर रहे हैं इंतजार, इन अपडेट्स पर डालें नजर
जल्द होगी Xbox पर एंट्री
सेंसर टॉवर की रिपोर्ट के मुताबिक भी Among Us नवंबर 2020 में सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया गेम है। यह गेम बच्चों के बीच काफी लोकप्रिय है और इसे कोरोनावायरस महामारी के दौरान काफी पॉपुलैरिटी मिली है। रिपोर्ट के मुताबिक, गेम को 5.32 करोड़ इंस्टॉल मिले हैं, जो नवंबर 2019 की तुलना में 50 फीसदी ज्यादा है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस गेम की एक सीरीज जल्द ही Xbox One, Xbox Series S, और Xbox Series X पर लाने की योजना है। माइक्रोसॉफ्ट ने भी इस बात की पुष्टि की है कि यह गेम साल 2021 में Xbox One, Xbox Series X/S और Xbox Game Pass कंसोल पर आएगा।