New State Mobile बैटल रॉयल गेम के रिवॉर्ड के लिए नया माइलेज सिस्टम आया है। इस नए सिस्टम के आने से गेमर्स अपने माइलेज प्वाइंट को इकट्ठा करके प्लेयर स्पेशल रिवॉर्ड प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए प्लेयर कलेक्ट किए गए माइलेज प्वाइंट को एक्सचेंज करना पड़ेगा। Krafton ने घोषणा किया है कि प्लेयर एक निश्चित मात्रा में माइलेज प्वाइंट कलेक्ट करेंगे तो उन्हें स्पेशल रिवॉर्ड मिलेगा। Also Read - New State Mobile खेलने में हो रही परेशानी? यह अपडेट कर देगा सब कुछ फिक्स
इसके अलावा हाल ही में गेम डेवलपर ने New State Mobile (PUBG New State) के लिए नया स्पेशल राउंड डेथमैच मोड भी इंट्रोड्यूस किया है। इसमें प्लेयर्स के लिए चिकन मेडल्स, रॉयल चेस्ट टिकट और इन-गेम करेंसी जीतने का मौका मिलेगा। Krafton ने गेम के ग्लोबली लॉन्च होने के 100 दिन पूरा होने पर यह स्पेशल इवेंट रोल आउट किया है। Also Read - New State Mobile में आया बड़ा अपडेट, Troi मैप का बदल गया अंदाज
New State Mobile का यह Round Deathmatch Event 18 फरवरी को शुरू हुआ है और 24 फरवरी तक चलेगा। इस चैलेंज में 100 गेमर्स भाग ले सकते हैं। हालांकि, इवेंट में भाग लेने के लिए प्लेयर्स को कुछ शर्तों को पूरा करना होता है। जो प्लेयर इसके लिए शुरू किए गए दोनों इवेंट में भाग लेंगे उन्हें स्पेशल रिवॉर्ड मिलेगा। Also Read - PUBG: New State Mobile Season 3 हुआ रोल आउट, मिलेंगे Underbridge मैप समेत ये नए फीचर्स
पहले चैलेंज में 50 प्लेयर्स को रेंडमली सेलेक्ट किया जाएगा। ये प्लेयर्स वो होंगे, जिन्होंने 19 फरवरी से 24 फरवरी के बीच सबसे ज्यादा राउंड डेथमैच जीता होगा। वहीं, दूसरे चैलेंज में भी 50 रेंडमली सेलेक्ट किए हुए प्लेयर्स होंगे, जो एक क्लैन का हिस्सा होंगे। साथ ही, 18 फरवरी से 24 फरवरी के बीच सबसे ज्यादा राउंड डेथमैच मैच जीते होंगे।
इस तरह लें इवेंट में हिस्सा
Krafton ने New State Mobile (PUBG New State) के इस इवेंट में हिस्सा लेने वाले प्लेयर्स को अपने कैरेक्टर के साथ सोशल मीडिया हैंडल वर वीडियो पोस्ट करने के लिए कहा है।
- प्लेयर्स को सबसे पहले अपने गेम के कैरेक्टर द्वारा इमोट्स के साथ डांस करने वाले वीडियो का स्क्रीनशॉट लेना होगा।
- इसक बाद उसे सोशल मीडिया हैंडल पर #NewState100Day और #NEWSTATEMOBILE हैशटैग के साथ वीडियो या स्क्रीनशॉट पोस्ट करना होगा।
- इसके अलावा अपनी डिटेल्स को प्लेयर्स MS फॉर्म के जरिए सबमिट करें।
- इवेंट में भाग लेने वाले 100 विजेताओं को रेंडमली सेलेक्ट किया जाएगा और 100 चिकन मेडल रिवॉर्ड के तौर पर दिया जाएगा। यह ध्यान रहे कि प्लेयर स्क्रीनशॉट और वीडियो के साथ अपने इन-गेम निकमेम को जरूर दर्ज करें।