New State Mobile (PUBG New State) खेलने वाले प्लेयर्स के लिए Krafton ने रिवॉर्ड की घोषणा की है। यह रिवॉर्ड गेम के ग्लोबली लॉन्च होने के 100 दिन पूरे होने पर प्लेयर्स को दिया जाएगा। गेम डेवलपर ने New State Mobile के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बात की घोषणा की है। साथ ही, यह भी बताया कि गेम इस इवेंट में प्लेयर्स किस तरह भाग लेकर रिवॉर्ड जीत सकेंगे। 18 फरवरी यानी कल से शुरू हुआ यह इवेंट भारतीय समय के अनुसार 25 फरवरी दिन के 5:30 बजे तक चलेगा। आइए, जानते हैं इस इवेंट में मिलने वाले रिवॉर्ड के बारे में। Also Read - New State Mobile 0.9.35 अपडेट के टॉप 5 फीचर्स, जो बढ़ा देते हैं गेम का मजा
New State Mobile 100th Day Anniversary
इस इवेंट में दो तरह के चैलेंज प्लेयर्स को दिए जाएंगे। 100वें दिन के राउंड डेथमैच इवेंट में प्लेयर्स के पास स्पेशल रिवॉर्ड के तौर पर 10 चिकन मेडल, 10 रॉयल चेस्ट टिकट और 10,000 BP (बैटल प्वाइंट्स) दिए जाएंगे। Also Read - New State Mobile में 21 जुलाई को आएगा नया अपडेट, मिलेगा नया मैप और वेपन
Celebrate our 100th day with emotes for a chance to take home 100 Chicken Medals! Also Read - New State Mobile खेलने में हो रही परेशानी? यह अपडेट कर देगा सब कुछ फिक्स
– Americas, Asia, Oceania: https://t.co/QYL7bp1OZl
– Europe, Africa, Middle East: https://t.co/4c9U606VQ5
* Select a language and submit your entry. #NewState100Day #NEWSTATEMOBILE pic.twitter.com/osaWOzpQvO— NEW STATE MOBILE (@_NEWSTATEMOBILE) February 18, 2022
पहले चैलेंज में 50 प्लेयर्स को रेंडमली सेलेक्ट किया जाएगा। ये प्लेयर्स वो होंगे, जिन्होंने 19 फरवरी से 24 फरवरी के बीच सबसे ज्यादा राउंड डेथमैच जीता होगा। वहीं, दूसरे चैलेंज में भी 50 रेंडमली सेलेक्ट किए हुए प्लेयर्स होंगे, जो एक क्लैन का हिस्सा होंगे। साथ ही, 18 फरवरी से 24 फरवरी के बीच सबसे ज्यादा राउंड डेथमैच मैच जीते होंगे।
How to Participate in the Event?
Krafton ने New State Mobile (PUBG New State) के इस इवेंट में हिस्सा लेने वाले प्लेयर्स को अपने कैरेक्टर के साथ सोशल मीडिया हैंडल वर वीडियो पोस्ट करने के लिए कहा है।
- प्लेयर्स को सबसे पहले अपने गेम के कैरेक्टर द्वारा इमोट्स के साथ डांस करने वाले वीडियो का स्क्रीनशॉट लेना होगा।
- इसक बाद उसे सोशल मीडिया हैंडल पर #NewState100Day और #NEWSTATEMOBILE हैशटैग के साथ वीडियो या स्क्रीनशॉट पोस्ट करना होगा।
- इसके अलावा अपनी डिटेल्स को प्लेयर्स MS फॉर्म के जरिए सबमिट करें।
- इवेंट में भाग लेने वाले 100 विजेताओं को रेंडमली सेलेक्ट किया जाएगा और 100 चिकन मेडल रिवॉर्ड के तौर पर दिया जाएगा। यह ध्यान रहे कि प्लेयर स्क्रीनशॉट और वीडियो के साथ अपने इन-गेम निकमेम को जरूर दर्ज करें।