पबजी मोबाइल (PUBG Mobile) गेम से जुड़ी कई आपराधिक मामले सामने आए हैं। नया मामला बिहार की राजधानी पटना का है, जहां 14 साल के एक बच्चे ने अपनी की किडनैपिंग की साजिश रची। ऑनलाइन गेमिंग (Online Gaming) के शौकीन इस बच्चे ने अपनी ही किडनैपिंग के लिए अपनी मां से 5 लाख रुपये की फिरौती की मांग की। जैसे की बच्चे की मां को फिरौती का टेक्स्ट मिला, वह पुलिस के पास पहुंची और अपहरण की शिकायत दर्ज कराई। रिपोर्ट्स के मुताबिक बच्चा 10वीं का छात्र है और उसने अपनी विधवा मां से फिरौती की मां की थी। Also Read - FAU-G के लॉन्च से पहले कंपनी का गिफ्ट, अब ये लोग भी कर पाएंगे pre-registration
Online Gaming का शौकीन था बच्चा
10 अगस्त को छात्र अपनी मां से दोस्त से मिलने जाने की बात कह कर निकला था। उसने अपनी मां से दो हजार रुपये और अपना मोबाइल फोन साथ लिया। जिसके कुछ वक्त बाद उसकी मां को फिरौती वाला मैसेज मिला था। जिसे लेकर वह पुलिस के पास पहुंची। स्थानीय पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई की। रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस छात्र को बस स्टैंड से रिकवर किया। Also Read - FAUG Game: कब होगा लॉन्च? कहां से कर सकते हैं डाउनलोड? यहां जानिए पूरी डिटेल्स
पुलिस के मुताबिक छात्र को पता चला था कि उसकी मां को 3.5 लाख रुपये का लोन मिला है। जिसके बाद उसने धन उगाही के लिए अपनी ही किडनैपिंग का षड़यंत्र रचा। रिपोर्ट के मुताबिक बच्च दिल्ला या मुंबई की क्रिकेड अकेडमी में एडमिशन चाहता था, जिसके लिए उसने फिरौती मांगी थी। इसके अतिरिक्त पुलिस ने बताया कि बच्चा एक महंगा फोन खरीदना चाहता था, जिससे वह वीडियो गेम (Online Gaming) खेल सके। हालांकि पुलिस मां द्वारा लिखित पत्र के बाद बच्चे को घरवालों को सौंप दिया है। Also Read - PUBG Mobile ने बैन किए 9 लाख से ज्यादा प्लेयर्स के अकाउंट, आप भी तो नहीं कर रहे हैं यह काम?
गौरतबल है कि ऑनलाइन गेमिंग (Online Gaming) को लेकर कुछ दिनों पहले एक मामला सामने आया था, जिसमें किशोर की लगातार गेम खेलने के कारण मौत हो गई थी। रिपोर्ट्स की मानें तो किशोर की मौत पबजी मोबाइल (PUBG Mobile) के एडिक्शन के कारण हुई है। लगातार गेम खेलने के कारण उसकी मौत हुई है। मामला आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले का है। सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया है कि किशोर को ऑनलाइन गेम का शौक था और वह पिछले कई दिनों से लगातार फ्री गेम्स खेल रहा था।