दुनियाभर के PUBG यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। कोरियन पब्लिकेशन MTN की रिपोर्ट के मुताबिक इस पॉपुलर बैटल रॉयल गेम का सिक्वेल लॉन्च हो सकता है। रिपोर्ट की मानें तो PUBG Mobile के सिक्वेल पर काम चल रहा है। हालांकि PUBG Mobile 2.0 की लॉन्च डेट की कोई जानकारी नहीं है, लेकिन यह जल्द ही लॉन्च हो सकता है। इसको Krafton द्वारा विकसित किया जा रहा है, जिसने इसका पहला एडिशन विकसित किया था। Also Read - PUBG New State ने Launch से पहले ही लहराया परचम, 1 करोड़ से ज्यादा मिले प्री-रजिस्ट्रेशन
इस गेम को Project XTRM के नाम से पिछले साल की पहली छमाही से ही डेवलप किया जा रहा है। पबजी मोबाइल को लॉन्चिंग के बाद से ही बड़ी सफलता देखने को मिली है। रिपोर्ट्स की मानें तो बेहतर गेमपैड, बेहतर मैप, ज्यादा हथियार और अन्य बदलाव के साथ जल्द ही PUBG Mobile 2.0 देखने को मिल सकता है। Also Read - PUBG Mobile के लिए रोल आउट हुआ Karakin Map, मिलेंगे ये नए फीचर्स
PUBG Mobile 2.0 हो रहा डेवलप
कोरियन वेबसाइट का दावा है कि PUBG 2.0 और PUBG Mobile 2.0 डेवलप किया जा रहे हैं, जहां गेम के मोबाइल वर्जन का नाम Project XTRM है। इसके अतिरिक्त बताया गया है कि Krafton पबजी के सभी प्लेटफॉर्म के सिक्वेल पर काम कर रही है। गेम को अभी भी विकसित किया जा रहा है। Also Read - PUBG Mobile ने 16 लाख से ज्यादा प्लेयर्स को किया परमानेंट बैन, जानें वजह
PUBG DATA Miner की मानें तो जल्द ही इसे लेकर ग्लोबल अनाउंसमेंट हो सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले कंपनी इस गेम को PUBG 2.0 के नाम से लॉन्च करने की योजना में थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। PUBG Mobile 2.0 नाम को PUBG 2.0 के मुकाबले ज्यादा पॉपुलैरिटी मिलने के कयास हैं। इसमें कई बदलाव और नए मैप देखने को मिल सकते हैं। इस बार में ज्यादा जानकारी के लिए हमें अभी इंतजार करना होगा।
IPO भी हो सकता है लॉन्च
रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी गेम के सिक्वेल के साथ-साथ IPO लाने की योजना में है। IPO से पहले PUBG 2.0 के लिए मजबूत और पॉजिटिव रिएक्शन से कंपनी को मदद मिलेगी। यह गेम इस साल के अंत या अगले साल की शुरुआत में लॉन्च हो सकता है। MTN की रिपोर्ट में IPO को 2022 के अंत तक लाने की बात कही गई है। हालांकि IPO लाने की योजना का मतलब यह नहीं है कि कंपनी निश्चित रूप से ही पब्लिक सेक्टर में आएगी। उबर जैसी कंपनी कई साल से IPO लाने की योजना बना रही है।