पबजी मोबाइल (PUBG Mobile) का एडिक्शन बच्चों में दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। कहीं बच्चे इसके लिए लाखों रुपये उड़ा दे रहे हैं तो कहीं यह जानलेवा बन जा रहा है। पबजी मोबाइल के एडिक्शन का एक नया मामला सामने आया है, जहां इस गेम के कारण एक बच्चे की जान चली गई है। Also Read - FAUG Mobile Game के Team Deathmatch मल्टीप्लेयर मोड में क्या होगा खास? जानें पांच बड़ी बातें
मामला पुलवामा जिले का है, जहां 13 साल के एक बच्चे ने आत्महत्या कर ली है। रिपोर्ट्स की मानें तो बच्चे ने इसलिए आत्महत्या कर ली है क्योंकि उसके छोटे भाई ने उसे मोबाइल फोन पबजी (PUBG Mobile) खेलने के लिए नहीं दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है। Also Read - PUBG New State Game भारत में लॉन्च होगा या नहीं, जानिए ऐसी 5 बड़ी बातें
PUBG Mobile के चक्कर में गई जान
कुछ दिनों पहले भी इस प्रकार का एक मामला सामने आया था। यह घटना दक्षिण कश्मीर के कस्बेयार गांव की है, जहां 13 साल के असरार अहमद ने अपने छोटे भाई के फोन ना देने पर नाराज होकर फांसी लगा ली, जिसमें उसकी जान चली गई। मृतक के पिता का नाम फारूक अहमद है। Also Read - Valheim Game बन रहा नया PUBG! सिर्फ 3 हफ्ते में 10 हजार साल के बराबर खेला गया गेम
रिपोर्ट्स के मुताबिक असरार ने अपने छोटे भाई से पबजी मोबाइल गेम खेलने के लिए फोन मांगा लेकिन उसने नहीं दिया है, जिसके बाद असरार ने यह कदम उठाया। इससे पहले भी पिछले साल एक ऐसा ही मामला श्रीनगर से सामने आया था। जहां 19 साल के एक युवक की मौत पबजी खेलते वक्त हो गई थी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक पबजी खेलते वक्त वह युवक बेहोश हो गया था, जिसके बाद उसे डॉक्टर के पास ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। हाल में ही एक टीनएजर ने इन एप पर्चेज में 16 लाख रुपये खर्च कर दिए हैं। किशोर ने अपने माता पिता के 16 लाख रुपये इसमें खर्च कर दिए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह राशि उसके पिता ने मेडिकल एक्सपेंशन के लिए बचा कर रखी थी।
रिपोर्ट के मुताबिक किशोर ने तीन बैंक अकाउंट का इस्तेमाल कर अपने पबजी मोबाइल (PUBG Mobile) अकाउंट को अपग्रेड करने के लिए किया। किशोर ने अपने टीममेट्स के लिए भी इन-एप पर्चेज की है। परिवार को इसके बारे में बैंक अकाउंट स्टेटमेंट के जरिए पता चला। लेकिन जब तक उन्हें इस बारे में जानकारी हुई तब तक अकाउंट से 16 लाख रुपये खर्च हो चुके थे।