PUBG Mobile India launch latest update: पबजी की भारत में वापसी का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। पिछले साल सितंबर में बैन के बाद से लगातार इससे जुड़े अपडेट आ रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में आई रिपोर्ट्स से PUBG Mobile India की लॉन्चिंग को लेकर उम्मीद खत्म होती नजर आ रही थी, लेकिन लेटेस्ट रिपोर्ट से एक बार इस बैटल रॉयल गेम की भारत में वापसी की उम्मीद जग गई है। Also Read - पाकिस्तान में Facebook, Twitter, TikTok, YouTube समेत कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कुछ घंटे के लिए बंद, जानें वजह
Sportskeeda की रिपोर्ट के अनुसार, PUBG Mobile को बनाने वाली कंपनी Krafton की भारत सरकार से बातचीत चल रही है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में इस बैटल रॉयल गेम की वापसी के लिए Krafton पूरी कोशिश कर रही है। रिपोर्ट में कंपनी के एक प्रतिनिधि के हवाले से कहा गया है कि वे भारत सरकार के साथ बातचीत कर रहे हैं और भारत में PUBG Mobile को दोबारा लॉन्च करने के लिए सरकार की प्रतिक्रिया और अप्रूवल का इंतजार कर रहे हैं। Also Read - PUBG New State ने Launch से पहले ही लहराया परचम, 1 करोड़ से ज्यादा मिले प्री-रजिस्ट्रेशन
रिपोर्ट के अनुसार, क्राफ्टन कम्यूनिकेशन के प्रतिनिधि ने कहा, ‘PUBG की भारत में वापसी पर अपने अगले प्लान के लिए हम भारत सरकार के फैसले का इंतजार कर रहे हैं।’ इस रिपोर्ट में क्राफ्टन के कॉर्पोरेट डेवलपमेंट बॉस Hyunil Sohn के हवाले से कहा गया है कि PUBG Mobile India की लॉन्चिंग के लिए कंपनी हर संभव कोशिश करेगी। Also Read - PUBG Mobile के लिए रोल आउट हुआ Karakin Map, मिलेंगे ये नए फीचर्स
साउथ कोरियन पब्लिकेशन E Today की रिपोर्ट में PUBG की भारत में वापसी पर Sohn के हवाले से कहा गया है, ‘मैं कोई समय या कुछ भी और नहीं बता सकता, क्योंकि अभी तक हम इसके बारे में नहीं जानते हैं। हमें भारतीय बाजार की बहुत परवाह है। हम इसके लिए (PUBG Mobile India की लॉन्चिंग के लिए) पूरी कोशिश करेंगे।’
PUBG Mobile India की वापसी के लिए लगातार प्रयास कर रही कंपनी
पबजी कॉर्पोरेशन भारत में PUBG Mobile India की लॉन्चिंग के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। सितंबर 2020 में इस बैटल रॉयल गेम को भारत में बैन किया गया था। इसके बाद चीन से इसका कनेक्शन खत्म करने के लिए पबजी कॉर्पोरेशन ने भारत में Tencent Games के साथ अपनी साझेदारी खत्म कर दी। साथ ही पबजी मोबाइल इंडिया की वेबसाइट और इसके सोशल मीडिया पेज लाइव किए गए। इसके अलावा कंपनी ने इसके कई टीजर भी जारी किए। हालांकि, अभी तक PUBG Mobile India Launch date का इंतजार है।