PUBG Mobile का नया सीजन आने वाला है और ऐसा लग रहा है कि नए अपडेट में काफी कुछ रोमांचक देखने को मिलेगा। इंटरनेट पर PUBG Mobile के नए सीजन झलक सामने आई है, जो गेमिंग लवर्स को काफी पसंद आएगी। PlayerIGB ने एक ट्वीट कर अपकमिंग Karakin मैप की कुछ डिटेल्स और सीजन की जानकारी साझा की है। यूजर ने पबजी फोर्म से जुड़ा एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें कम्युनिटी कॉडिनेटर स्टीव ने एक यूजर को रिप्लाई में समझा रहे हैं कि गेम के अगले सीजन में क्या होगा। Also Read - PUBG New State ने Launch से पहले ही लहराया परचम, 1 करोड़ से ज्यादा मिले प्री-रजिस्ट्रेशन
PUBG Mobile नए सीजन में क्या होगा खास
PlayerIGN ने जो स्क्रीन शॉट शेयर किया है, उसके मुताबिक स्टीव ने दावा किया है कि Karakin मैप पूरी तरह से आउट नहीं होगा और डेवलपर्स मैप को सीजन की शुरुआत से रोटेट करते रहेंगे। इसका मतलब है कि मैप हर सीजन में घूमता रहेगा। उन्होंने बताया कि Miramar rework जल्द ही आएगा, लेकिन यह कब तक आएगा इसकी जानकारी नहीं है। Also Read - PUBG Mobile के लिए रोल आउट हुआ Karakin Map, मिलेंगे ये नए फीचर्स
स्टीव ने बताया कि कई सारे बदलाव नए सीजन में देखने को मिलेंगे। गेम में नया इमरजेंसी पैराशूट फीचर भी देखने को मिलेगा। PUBG कम्युनिटी कॉर्डिनेटर ने दावा किया है कि उन्होंने मैचमेकिंग पर फीडबैक फॉर्वर्ड कर दिया है। उन्होंने बताया कि प्लेयर्स को समझना होगा कि यह सिर्फ EU/NA गेम नहीं है, बल्कि यह ग्लोबल गेम है जो दुनियाभर में खेला जाता है। Also Read - PUBG Mobile ने 16 लाख से ज्यादा प्लेयर्स को किया परमानेंट बैन, जानें वजह
मामूली सा कोई बदलाव भी विभिन्न क्षेत्रों में प्लेयर्स की बड़ी संख्या को प्रभावित कर सकता है। सिर्फ 2000 प्लेयर्स के लिए 20 लाख प्लेयर्स को निराश करने का कोई मतलब नहीं बनता है। इससे पहले रिपोर्ट आई थी कि Karakin मैप Vikendi मैप को रिप्लेस कर सकता है। यह नॉर्थ अफ्रीका के रेगिस्तानों पर आधारित होगा, जो रेत और पत्थर से भरा होगा। यह मैप क्लासिक मोड में उपलब्ध होगा और दो किलोमीटर में फैला होगा। आधिकारिक घोषणा के मुताबिक, गेम डेवलपर्स 7 अप्रैल से मैप को रोलआउट करना शुरू कर देंगे।