PUBG Mobile ने 16 लाख से ज्यादा प्लेयर्स पर परमानेंट बैन लगा दिया है। इन सभी को गेम में चीटिंग (बेईमानी) करने का दोषी पाया गया, जिसके बाद कंपनी ने इन्हें प्रतिबंधित कर दिया। PUBG गेम के डेवलपर ने अपनी अप्रैल की क्रैकडाउन रिपोर्ट में बैन किए गए प्लेयर्स की डिटेल का खुलासा किया है। Also Read - पाकिस्तान में Facebook, Twitter, TikTok, YouTube समेत कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कुछ घंटे के लिए बंद, जानें वजह
रिपोर्ट के अनुसार, 28 मार्च से 1 अप्रैल के बीच कुल 1,691,949 अकाउंट्स को गेम से स्थायी रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया है। डेवलपर्स का कहना है कि इन खिलाड़ियों को गेम की एंटी-चीट पॉलिसी को तोड़ते हुए पाया गया। रिपोर्ट बताती है कि ये खिलाड़ी दूसरे खिलाड़ियों पर बढ़त हासिल करने के लिए थर्ड-पार्टी हैक्स का इस्तेमाल कर रहे थे और बैटल रॉयल मल्टीप्लेयर गेम में ज्यादा लोगों को मार (किल) लेते थे। Also Read - PUBG New State ने Launch से पहले ही लहराया परचम, 1 करोड़ से ज्यादा मिले प्री-रजिस्ट्रेशन
अप्रैल की क्रैकडाउन रिपोर्ट में इन खिलाड़ियों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे चीटिंग के तरीकों का भी खुलासा हुआ है। Auto Aim हैक का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया गया। इसे 34 पर्सेंट प्लेयर्स ने यूज किया है। वहीं, 12 पर्सेंट ने स्पीड हैक्स का इस्तेमाल किया। इनके अलावा एरिया डैमेज का मॉडिफिकेशन और कैरेक्टर मॉडल का मॉडिफिकेशन समेत अन्य हैक्स भी यूज किए गए। Also Read - PUBG Mobile के लिए रोल आउट हुआ Karakin Map, मिलेंगे ये नए फीचर्स
किस कैटेगरी के कितने प्लेयर हुए बैन?
रिपोर्ट के अनुसार, 16 लाख में से करीब 35 पर्सेंट ब्रॉन्ज कैटेगरी के प्लेयर बैन हुए हैं, जबकि 13 पर्सेंट डायमंड कैटेगरी के खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगा है। 12 पर्सेंट प्लेयर्स क्राउन कैटेगरी से बैन हुए हैं, जबकि प्लेटिनम और सिल्वर कैटेगरी के 11 पर्सेंट प्लेयर्स प्रतिबंधित किए गए हैं। Gold कैटेगरी के 9 पर्सेंट और Ace कैटेगरी के 11 पर्सेंट प्लेयर्स इस बैन का हिस्सा हैं। वहीं, बैन में Conquer कैटेगरी के प्लेयर्स की हिस्सेदारी 1 पर्सेंट है।
PUBG Mobile में बेईमानी कोई नई बात नहीं
PUBG Mobile में हैक या बेईमानी कोई नई बात नहीं है। प्लेयर्स लगातार हैक का इस्तेमाल कर रहे हैं। PUBG मोबाइल के डेवलपर्स कुछ समय से गेम से सभी अनुचित साधनों को हटाने पर काम कर रहे हैं। इस बैन से कंपनी ने प्लेयर्स को कड़ा संदेश देने की कोशिश की है।
भारत में PUBG Mobile India का इंतजार
PUBG Mobile भारत में बैन है। सितंबर 2020 में इस बैटल रॉयल गेम पर प्रतिबंध लगाया गया था। कंपनी अब इस गेम को PUBG Mobile India नाम से लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी का दावा है कि इसे खासतौर पर भारत के लिए बनाया गया है। हालांकि, अभी पबजी मोबाइल इंडिया की लॉन्चिंग को लेकर कुछ भी साफ नहीं है।