PUBG Mobile ने मकर संक्रांती (Makar Sankranti) के उपलक्ष में लिमिटेड समय के लिए मिनी गेम पेश किया है। यह मिनी गेम का थीम मकर संक्रांति के ऊपर बेस्ड है। मकर संक्रांति के उपलक्ष में लोग पतंग उडाते है और कुछ ऐसा ही इस मिनी गेम में भी देखने को मिला है। इस मिनी गेम में प्लेयर्स को Erangel मैप में गेम के स्टार्टिंग पॉइंट पर पतंग मिलेगी। प्लेयर्स को पतंग के लिए हर दिन तीन फ्री टोकन मिलेंगे, जिन्हें प्लेयर्स डाइस रोल करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इस डाइस में आए नंबर के हिसाब से पतंग आगे बढ़ेगी। इस तरह पतंग को एक खास स्पॉट तक पहुंचाना होगा। इस तरह प्लेयर्स गेम को जीत सकेंगे। यह टोकन गेम के अंदर मिशन पूरे करने पर मिलेंगे। Also Read - PUBG Mobile x Street Dancer 3D details out, new special mini game celebrates Makar Sankranti
PUBG Mobile में यह Kite Event 19 जनवरी तक चलेगा। इस मिनी गेम में तीन लेवल हैं। हर लेवल में कुछ फिक्स ‘Kite Tokens’ होंगे। इसमें प्लेयर्स UC लगा कर अपनी पतंग को तेज स्पीड से आगे ले जा सकते हैं। UC के जरिए इस गेम में प्लेयर्स को डाइस रोल करने का एक एक्स्ट्रा चांस मिलेगा। Also Read - PUBG ने टीज किया बेहतर टेक्स्चर और ग्राफिक्स वाला नया Miramar मैप
बता दें कि PUBG Mobile ने अपकमिंग बॉलीवुड मूवी Street Dance 3D के प्रोमोशन के लिए एक स्पेशल कॉन्टेस्ट भी आयोजित किया है। PUBG Mobile ने अपने ट्विटर हैंडल पर और मूवी के प्रोडक्टशन हाउस T-Series ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस अपकमिंग मूवी Street Dancer 3D का एक छोटा सा ट्रेलर अपलोड किया है। PUBG Mobile और Street Dance 3D के बीच हुई साझेदारी को दिखाने के लिए इस ट्रेलर में PUBG Mobile गेम की क्लिप्स भी देखी जा सकती है।
PUBG Mobile ने गेम में एक कॉन्टेस्ट भी जोड़ा है। इसमें हिस्सा लेने के लिए प्लेयर्स को रजिस्टर करना होगा। गेम में प्लेयर्स को मूवी से जुड़ा एक स्पेशल पैराशूट भी मिलेगा। कॉन्टेस्ट में जीतने वाले टॉप 5 प्लेयर्स को वरुन धवन और मूवी की अन्य स्टार कास्ट से मिलने का मौका मिलेगा।
इससे अलग बता दें कि हाल ही में गेम में Royal Pass Season 11 के साथ Update 0.16.5 जोड़ी गई है। इस सीजन का नाम Operation Tomorrow है और इस अपडेट में नए रिवॉर्ड, नए कंटेंट और कई नई स्किन आदि जोड़ी गई है। इसके अलावा इस डेट टीम डॉमिनेशन मोड को भी जोड़ाग गया है। TDM की तरह यह मोड भी नए ‘Town’ मैप में खेला जाएगा।