PUBG Mobile अकसर किसी इवेंट या मूवी के साथ साझेदारी के तहत गेम में नए कंटेंट स्किन या थीम को जोड़ता रहता है। अब एक लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो से पता चला है कि PUBG Mobile अब अपकमिंग बॉलीवुड मूवी Street Dance 3D की प्रोमोशन करेगा। T-Series ने अपने यूट्यूब चैनल पर मूवी का एक गाना अपलोड किया है। इस गाने में मूवी PUBG Mobile और Street Dance 3D के बीच हुई इस साझेदारी को दिखाने के लिए के किरदारों के साथ-साथ PUBG Mobile गेम की क्लिप्स भी देख सकते हैं। Also Read - PUBG Mobile Royale Pass Season 11 Operation Tomorrow is out now
यह मूवी इस महीने 24 जनवरी को रिलीज होने जा रही है और गाने में एक जगह देखा जा सकता है कि प्लेयर पैराशूट के साथ नीचे उतर रहा है, जिसमें इस मूवी की रिलीज डेट भी लिखी है। इससे पता चलता है कि इस स्पेशल इवेंट में गेम में जुड़ने वाले कंटेंट में यह स्पेशल पैराशूट भी शामिल होगा। इस इवेंट के तहत एक कॉन्टेस्ट भी होगा, जिसे जीतने वाले प्लेयर को मूवी की कास्ट से मिलने का मौका मिलेगा। Also Read - PUBG Mobile की अपडेट में शामिल होगा नया Domination Mode और Town अरीना मैप
Also Read - PUBG Mobile Lite में बेहतर होंगे ग्राफिक्स, गेम में जुड़ी नई ग्राफिक्स सेटिंग्स
गाने में बीच-बीच में जोड़ी गई गेमप्ले की सिनेमेटिक क्लिप में प्लेयर्स को लड़ते देखा जा सकता है। इसमें Sanhok मैप और TDM मैच वाले Warehouse मैप को भी देखा जा सकता है। आप इस वीडियो को नीचे देख सकते हैं।
इससे अलग बता दें कि हाल ही में गेम में Royal Pass Season 11 के साथ Update 0.16.5 जोड़ी गई है। इस सीजन का नाम Operation Tomorrow है और इस अपडेट में नए रिवॉर्ड, नए कंटेंट और कई नई स्किन आदि जोड़ी गई है। इसके अलावा इस डेट टीम डॉमिनेशन मोड को भी जोड़ाग गया है। TDM की तरह यह मोड भी नए ‘Town’ मैप में खेला जाएगा।