PUBG MOBILE इंडिया सीरीज दूसरे एडिशन के साथ वापस लैट आया है। पिछले साल बेहतरीन प्रदर्शन के बाद के बाद Tencent Games और PUBG Corp एक बार फिर PUBG MOBILE India Series 2020 लेकर आ गए हैं। यह एक ओपन टू ऑल फ्लैगशिप टूर्नामेंट है। पिछले साल इस चैनल को लोगों ने काफी पसंद किया था और कंपनी इस बार भी यूजर्स को ऐसा ही एक्सपीरियंस प्रदान करना चाहती है। Also Read - पबजी मोबाइल (PUBG Mobile) में 16 अप्रैल से मिलेगा ‘Cold Front Survival’ मोड, जानें डिटेल्स
पबजी मोबाइल इंडिया सीरीज की इस टूर्नामेंट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन 6 मई से शुरू हो गया है और यह 17 मई तक चलेगा। इसके लिए सभी पबजी मोबाइल यूजर्स रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। सभी रजिस्टर स्क्वाड को 15 मैच खेलने होंगे। जिसमें 10 बेस्ट गेम को क्वालिफिकेशन के लिए कंसिडर किया जाएगा। 256 टीम ऑनलाइन क्वालिफायर में हिस्सा लेंगी, जिसमें से 248 टीम इन गेम क्वालिफायर होंगे और 8 टीम्स डायरेक्ट इनवाइट के तौर पर आएंगे। Also Read - पबजी प्लेयर्स को कोरोना वायरस से बचाने के लिए कंपनी ने लिया ये बड़ा फैसला
PUBG Mobile दे रही 50 लाख जीतने का मौका
सभी टीम एक दूसरे से 2 मैच खेलेंगी। इसमें से टॉप 3 स्लॉट वाली क्वाटर फाइनल में जाएंगी। क्वाटर फाइनल में 64 टीम होंगी। इनमें से टॉप 32 टीम सेमीफाइनल में जाएंगी। इसके बाद 16 टीम का अगले चरण में जाएंगी। यह टीम 50 लाख रुपये के इनाम के लिए मुकाबला करेंगे। इन 16 टीमों के बीच 3 दिनों तक 18 मैच होंगे, जिसमें ये टीम आपस में भीड़ेंगे। Also Read - PUBG Mobile: पबजी के चक्कर में 12 साल के बच्चे ने की 3 लाख रुपये की चोरी! ऐसे हुआ मामले का खुलासा
बता दें कि पबजी मोबाइल इंडिया के लिए कितने भी यूजर्स रजिस्टर कर सकते हैं। इस सीरीज के पहले एडिशन में 575000 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। इस सीरीज में जीतने वाली पहली टीम को 20 लाख रुपये मिलेंगे, दूसरी टीम को 5 लाख रुपये और तीसरे को 3 लाख रुपये का इनाम मिलेगा। यह इनाम टॉप रैकिंग वाली टीम को दिया जाएगा। पबजी मोबाइल भारत में सबसे ज्यादा चर्चित खेलों में से एक है। रजिस्ट्रेशन के लिए आप www.pubgmobile.in पर जा सकते हैं।