PUBG Mobile को भारत में बैन हुए पांच महीने से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन दुनियाभर में इस गेम का दबदबा अभी भी बरकरार है। Tencent का यह बैटल रॉयल (Battle Royale) गेम जनवरी में कमाई के मामले में दूसरे नंबर पर है। वहीं, Tencent का एक और गेम Honor of Kings सबसे ज्यादा कमाने वाला गेम बन गया है। Also Read - PUBG: New State को मिला शानदार रिस्पॉन्स, Google Play Store पर एक सप्ताह के अंदर 50 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन
Sensor Tower की रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी 2021 में PUBG Mobile और Honor of Kings ने ग्लोबली सबसे ज्यादा कमाई की है। 2018 में लॉन्च हुए PUBG Mobile का जलवा अभी भी बरकरार है। ये दोनों गेम Apple App Store पर सबसे ज्यादा रिवेन्यू लेने वाले गेम हैं जबकि, Google Play Store पर Moonlight का Coin Master सबसे ज्यादा कमाने वाला गेम है। Also Read - PUBG: New State Game भारत में भी होगा लॉन्च? लीक हुई डिटेल्स
जनवरी 2021 में PUBG Mobile दूसरा दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाला गेम है। इस गेम का 60 प्रतिशत रेवेन्यू चीन से आता है। चीन में इस गेम को Game for Peace के नाम से खेला जाता है। इसके बाद अमेरिका से गेम का 9.8 प्रतिशत रेवेन्यू जेनरेट हुआ है। Google Play Store पर यह गेम दसवें नंबर पर रहा है। Also Read - PUBG Mobile India Latest Update: PUBG की वापसी होगी या नहीं? केंद्रीय मंत्री ने दिया बड़ा बयान
Honor of Kings ने की 194 करोड़ की कमाई
Tencent का एक और गेम Honor of Kings ग्लोबली और Apple App Store पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले गेम की सूची में पहले नंबर पर है। इस गेम ने जनवरी में $267.3 मिलियन (लगभग 194 करोड़ रुपये) की कमाई की है। पिछले साल जनवरी में की गई कमाई के मुकाबले इस बार Honor of Kings ने 22 प्रतिशत ज्यादा कमाई की है।
Honor of Kings from @TencentGlobal was once again the top earning #mobile game globally in January 2021 with $267M in player spending, a 22% increase from January 2020. It topped the likes of @PUBGMOBILE, @FateGO_USA, and #GenshinImpact: https://t.co/yJF3d6Xr5P #mobilegames pic.twitter.com/tXipTbjluX
— Sensor Tower (@SensorTower) February 17, 2021
Tencent के इन दो Games के अलावा Sony का Fater तीसरा सबसे कमाने वाला गेम है। इसके अलावा Genshin Impact ने जनवरी में कमाई के मामले में चौथा नंबर हासिल किया है। इस गेम की कमाई का ज्यादातर हिस्सा जापान से आया है।
जनवरी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले गेम:
- Honor of Kings
- PUBG Mobile
- Fate/Grand Order
- Genshin Impact
- Roblox
- Pokèmon Go
- Coin Master
- Pro Baseball Spirits A
- Homescapes
- Monster Strike