PUBG Mobile India यूजर्स को इस गेम का बेसब्री से इंतजार है। पिछले महीने PUBG Corp. ने इस गेम के भारतीय वर्जन को जल्द लॉन्च करने की घोषणा की थी, जिसके बाद से भारतीय गेमर्स को इस गेम के दोबारा लॉन्च होने का इंतजार है। सितंबर 2020 से इस गेम के भारत में बैन होने के बाद पहली बार खुशखबरी आई है। PUBG Mobile के ग्लोबल वर्जन के 1.2 बीटा के APK लिंक को आज डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध कराया गया है। गेमर्स इस लिंक को ओपन करके गेम को खेल सकते हैं। Also Read - OPPO Find X3 Pro सर्टिफिकेशन साइट पर हुआ स्पॉट, सामने आए फीचर्स
आपको बता दें कि PUBG Mobile के इस ग्लोबल वर्जन के 1.2 बीटा के APK फाइल को डाउनलोड करने के लिए कोरियन लैंग्वेज में डायलॉग बॉक्स ओपन होता है जिसमें गेमर अपने इनविटेशन कोड को दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं। इस APK फाइल की साइज 625MB है और ये सिर्फ Android यूजर्स के लिए ही डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। इस नए बीटा वर्जन में यूजर्स को नया एक्सट्रीम हंट मोड (जिसे खास तौर पर लिविक और इरेंगल मैप्स के लिए डिजाइन किया गया है) मिलेगा। Also Read - Redmi Note 10 और Mi 11 Series की लॉन्च से पहले फीचर्स आए सामने
मोबाइल गेम डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
- APK फाइल को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद डाउनलोड बटन पर क्लिक करें और APK ऑप्शन को ड्रॉप डाउन मैन्यू में से सिलेक्ट कर लें।
- फिर APK फाइल को इंस्टॉल करने के लिए डिवाइस में लोकेट करें।
- इसके बाद PUBG Mobile को ओपन करें और गेस्ट ऑप्शन पर प्रेस करें।
- फिर इन्विटेशन कोड को दर्ज करें और पीले बटन पर प्रेस करें।
- इसके बाद गेम डाउनलोड हो जाएगा।
पिछले महीने भी PUBG Mobile India ने यूजर्स के लिए APK फाइल डाउनलोड करने के लिए लिंक दिया था लेकिन गेमर्स की तरफ से शिकायत मिलने के बाद इस लिंक को हटा लिया गया था। Also Read - Apple iPhone 13 Leaks : इन-डिस्प्ले टच आईडी (Touch ID) फीचर के साथ हो सकता है लॉन्च