PUBG Mobile Latest Update: PUBG Mobile India की लॉन्चिंग को लेकर अनिश्चितता बरकरार है. हालांकि, इस बैटल रॉयल गेम का ग्लोबल वर्जन लगातार अच्छा कर रहा है. सेंसर टॉवर की रिपोर्ट के अनुसार, PUBG Mobile साल 2020 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाला गेम रहा. PUBG के इंडियन फैंस बेसब्री से इसका इंतजार रहे हैं. दूसरी ओर, PUBG Mobile के ग्लोबल वर्जन का बहुप्रतीक्षित 1.2 बीटा APK डाउनलोड लिंक जारी कर दिया गया है. Also Read - FAUG Game को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स, मात्र एक दिन में हुआ इतना ज्यादा डाउनलोड
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि पबजी कॉर्पोरेशन ने PUBG Mobile के ग्लोबल वर्जन का 1.2 बीटा APK डाउनलोड लिंक जारी कर दिया गया है. इस लिंक को ओपन करने पर एक कोरियन डायलॉग बॉक्स खुलता है, जिसमें इन्विटेशन कोड भरना होगा. इस APK डाउनलोड लिंक की फाइल साइज 625 MB है और यह अभी सिर्फ ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध है. इस नए वर्जन में कई नए फीचर्स शामिल किए गए हैं. Also Read - FAU-G गेम में जल्द मिलेंगे Team Deathmatch और Free for all मोड, PUBG को टक्कर देंगे अपकमिंग मोड
PUBG Mobile ग्लोबल वर्जन के 1.2 बीटा अपडेट APK फाइल को नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि भारत में PUBG Mobile और PUBG Mobile Lite बैन हैं, इसलिए भारत में इस लिंक को डाउनलोड नहीं किया जा सकता है. Also Read - How to play FAU-G game: कैसे खेलें FAUG गेम? यहां जानें पूरी ट्रिक्स
PUBG Mobile ग्लोबल 1.2 बीटा वर्जन को ऐसे करें डाउनलोड और इंस्टॉल?
– PUBG Mobile ग्लोबल के 1.2 बीटा अपडेट APK फाइल को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
– अब डाउनलोड बटन पर क्लिक करें और ड्रॉप-डाउन मेन्यू से APK ऑप्शन चुनें.
– APK फाइल को लोकेट करें और इंस्टॉल करें.
– PUBG Mobile ओपन करें और गेस्ट ऑप्शन को चुनें.
– इनविटेशन कोड डालें.
– अब येलो बटन पर क्लिक करें.
PUBG की भारत में कब होगी वापसी?
पबजी कॉर्पोरेशन ने 12 नवंबर को PUBG Mobile India को लॉन्च करने की घोषणा की थी. अभी इसकी लॉन्च डेट नहीं आई है. एक आरटीआई के जवाब में मिनिस्टी ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स ऐंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ने साफ कर दिया है कि भारत में पबजी को दोबारा लॉन्च करने की इजाजत नहीं दी गई है. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए मार्च 2021 से पहले पबजी की भारत में वापसी की उम्मीद नहीं है.