PUBG Mobile Global Championship 2020 के फाइनल की शुरुआत हो चुकी है। यह मोबाइल ई-स्पोर्ट चैंपियनशिप दुबई में हो रही है और इसमें 16 टीम्स हिस्सा ले रही हैं। इस कम्पटीशन में जीतने वाली टीम को 20,00,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग 14.6 करोड़ रुपये) का इनाम मिलेगा। PUBG Mobile Global Championship 2020 (PMGC) फाइनल्स की लाइव स्ट्रीमिंग 21 जनवरी से 24 जनवरी के बीच होगी, जिसे PUBG Mobile ई-स्पोर्ट के यूट्यूब, फेसबुक आदि चैनल्स पर देखा जा सकता है। Also Read - PUBG: New State को मिला शानदार रिस्पॉन्स, Google Play Store पर एक सप्ताह के अंदर 50 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन
PMGC का फाइनल ई-स्पोर्ट गेम के इतिहास में अब तक का सबसे अप्रत्याशित गेम है। इस गेम का टाइटल स्पॉन्सर Qualcomm है, जबकि OnePlus स्मार्टफोन स्पॉन्सर और Mountain Dew ब्रेवरेज स्पॉन्सर है। गेम का फाइनल दुबई से लाइव स्ट्रीम किया जाएगा, जिसे 21 जनवरी से 24 जनवरी तक दुनियाभर में देखा जा सकता है। टूर्नामेंट को यूट्यूब, फेसबुक और Twitch चैनल पर देखा जा सकता है। Also Read - PUBG: New State Game भारत में भी होगा लॉन्च? लीक हुई डिटेल्स
PUBG Mobile Global Championship 2020 महा-मुकाबला
PMGC League की शुरुआत 20 दिसंबर 2020 को हुई थी, जिसमें पबजी मोबाइल के दिग्गजों ने अपना दमखम दिखाया। चार हफ्तों से चल रहे इस गेम में 24 टीम्स एक दूसरे के खिलाफ 60 मैच में हिस्सा ले चुकी हैं। सीरीज में 16 टीम्स को दुबई का टिकट मिला है। मैच के फाइनल में 16 टीम्स एक दूसरे से भिड़ेंगी। फाइनल में नीचे दी गई 16 टीम्स हिस्सा ले रही हैं। Also Read - PUBG Mobile India Latest Update: PUBG की वापसी होगी या नहीं? केंद्रीय मंत्री ने दिया बड़ा बयान
- Four Angry Men
- Bigetron Red Aliens
- RRQ AthenaKonina Power
- Klas Digital Athletics
- Secret Jin
- Futbolist
- Nova XQF
- POWER888 KPS
- Abrupt Slayers
- Alpha7 Esports
- Z3US Esports
- Natus Vincere
- Aerowolf Limax
- Team Secret
- A1 Esports
PMGC फाइनल को दुबई के Department of Tourism and Commerce Marketing (Dubai Tourism) का सपोर्ट भी मिला है। पबजी मोबाइल ग्लोबल चैंपियनशिप का टाइटल स्पॉन्सर क्वालकॉम टेक्नोलॉजी है, जबकि वनप्लस इसका स्मार्टफोन स्पॉन्सर है।
PUBG Mobile Global Esports के डायरेक्टर, जेम्स यांग ने बताया कि 2020 में पबजी मोबाइल हिस्ट्री का सबसे बड़े प्राइज पूल की घोषणा हुई है। अब दुनियाभर की 16 टीम्स के बीच मुकाबला हो रहा है। उन्होंने बताया कि वह इस मुकाबले को देखने के लिए और आखिरी दिन PMGC चैंपियन को लेकर एक्साइटेड हैं।