PUBG Mobile को ऑपरेट करने वाली PUBG Corp ने इस बैटल रॉयल गेम में प्लेयर्स के लिए कुछ छिपे हुए फीचर्स की जानकारी दी है। इस जानकारी के तहत कंपनी ने बताया है कि क्यों प्लेयर्स को Miramar map में वेंडिंग मशीन (vending machines) पर हमला नहीं करना चाहिए। कंपनी ने Miramar map में वेंडिंग मशीन को लेटेस्ट एडिशन के तौर पर जोड़ा है। नए अपडेट के तौर पर कंपनी ने गेम में सैंडस्टॉर्म के साथ मैप के नए वर्जन को पेश किया है। Also Read - PUBG PC वर्जन पर आया नया अपडेट, मिलेंगे कई नए फीचर्स
Never lucky 🍀 Also Read - PUBG Mobile में आया अपग्रेड होने वाला हथियार Desert Fossil AKM
Always remember to take out your frustration on the vending machine safely! 👉 https://t.co/0uoz2xo0DD pic.twitter.com/Fps4H728ql
— PUBG MOBILE (@PUBGMOBILE) May 22, 2020
गेम में वेंडिंग मशीन में प्लेयर्स को एनर्जी ड्रिंक्स मिलती हैं, जिससे प्लेयर्स अपनी हेल्थ को रिकवर कर सकते हैं। यहां PUBG मोबाइल में वेंडिंग मशीनों के संबंध में हम आपको नई जानकारी के बारे में बता रहे हैं।
PUBG Mobile players should not attack vending machines; details
PUBG Mobile के नए ट्विट के मुताबिक प्लेयर्स और गेम में इन वेंडिंग मशीन पर अटैक या डैमेज नहीं करनी चहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि ये मशीनें क्षति प्राप्त करने पर एक अलर्ट जारी करती हैं। इस अलर्ट से प्लेयर की लोकेशन का पता चलता है जिससे प्रतिस्पर्धी टीम या फिर प्लेयर्स को प्लेयर की लोकेशन का पता चल सकता है। यह अलर्ट उन लोगों के लिए मुश्किल हो सकता है जो प्लेयर्स इस गेम को लंबा खेलना चाहते हैं। ऐसे में प्लेयर अगर वेंडिंग मशीन को नुकसान पहुंचाते हैं तो वह अपने राइवल प्लेयर्स को अपनी और आकर्षित कर सकते हैं।
PUBG Corp ने ट्विटर अकाउंट में 40 सेकंड का एक लंबा वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में पूरे परिदृश्य पर प्रकाश डाला गया है, जिसमें खिलाड़ियों को खेल खेलते समय अधिक सावधान रहने के लिए कहा गया है। यह मीरामार मैप पर रणनीति बनाने में खिलाड़ियों के लिए काफी मददगार होगा। PUBG Corp द्वारा Mad Miramar मैप में नए अपडेट के बाद वेंडिंग मशीन के लिए कंपनी ने यह सलाह दी है। इसके अलावा कंपनी ने अपडेट में न्यू चैलेंज और रिवार्ड भी जोड़े हैं।